5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि अधिकारी को जिंदा जलाने की कोशिश, भाग कर बचाई जान

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Mar 14, 2020

agriculture_officer.jpg

आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उंदेरा में कृषि यंत्रों के सत्यापन के दौरान पेट्रोल डालकर कृषि अधिकारी को जलाने का प्रयास किया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- पुलिस से मुठभेड़ में गाजियाबाद का एक बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली में लूट के कई मुकदमें हैं दर्ज

बताते चलें कि फतेहपुर सीकरी के ग्राम उंदेरा में कृषि यंत्रों के सत्यापन के दौरान शुक्रवार शाम 4 बजे करीब ग्रामीण सुखबीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ने मामूली कहासुनी के बाद कृषि अधिकारी चरन सिंह बघेल पर पेट्रोल फेंक दी और आग लगाने की कोशिश की। इस पर चरण सिंह बघेल वहां से भागे। कृषि अधिकारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- आरोपियों के पोस्टर लगाने के बाद इस वजह से योगी सरकार को अध्यादेश को देनी पड़ी मंजूरी, जानें वजह

बघेल ने थाना सीकरी में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि यदि मैं नहीं भागता तो ग्रामीण मुझे जला देता। कृषि अधिकारी पर पेट्रोल फेंकने की सूचना से कृषि विभाग समेत प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर धारा 353, 326 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं पीड़ित अधिकारी का मेडिकल कराया गया है।