
ब्राह्मण अखाड़े में कुश्ती करते टाम और शिवाजी दुबे।
Australia Tourist Wrestling In Agra आस्ट्रेलिया का एक पर्यटक अपने जर्मन दोस्त के साथ ताजमहल देखने आया था। पर्यटक ने अच्छे से ताज का दीदार किया। इसके बाद वह शहर घूमने के लिए निकल गया। घूमते-घूमते ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक टॉम की नजर दशहरा घाट के पास बने ब्राह्मण अखाड़े पर पड़ी, टॉम का दिल कुश्ती के अखाड़े को देखते ही मचल उठा और वह लंगोट पहनकर अखाड़े में उतर गया।
टॉम लंगोट पहनकर और धूल शरीर में मलते हुए अखाड़े के मैदान में उतर गया। ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक टॉम के शिवाजी दुबे से दो-दो हाथ हुए। 10 से 12 मिनट तक यह मुकाबला चला। टॉम ने भी खूब दांव पेंच अजमाए। देखने वालों की जबरदस्त भीड़ मौके पर उमड़ी।
शिवाजी दुबे से हुए मुकाबले को टॉम जीत तो नहीं सके लेकिन उन्होंने अखाड़े में रोमांच जरूर पैदा कर दिया। कुश्ती को देखने वालों की मौके पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। उन्होंने भारतीय अखाड़े की परंपरा को नजदीक से जाना और सीखने का प्रयास किया. स दिलचस्प भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
टॉम अपने जर्मन मित्र के साथ ताजमहल देखने आए थे. ताजमहल देखने के बाद वह दशहरा घाट की तरफ निकले. पास ही में देसी अखाड़ा चलता है. देसी अखाड़े को देखकर टॉम वहां पहुंचे. अखाड़े के संचालक सुंदर दुबे ने बताया कि टॉम ने अखाड़े के नियमों का पालन करते हुए लंगोट बांधी और भारतीय कुश्ती के कुछ गुर भी सीखे.
टॉम अपने जर्मन मित्र के साथ ताजमहल देखने आए थे. ताजमहल देखने के बाद वह दशहरा घाट की तरफ निकले. पास ही में देसी अखाड़ा चलता है. देसी अखाड़े को देखकर टॉम वहां पहुंचे. अखाड़े के संचालक सुंदर दुबे ने बताया कि टॉम ने अखाड़े के नियमों का पालन करते हुए लंगोट बांधी और भारतीय कुश्ती के कुछ गुर भी सीखे.
Published on:
05 May 2025 01:40 pm

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
