29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबू गुलाबराय का ऋणी है ये शहर

आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि हमारे प्रयास होंगे कि जनता बाबूजी के विचारों एवं भावों को अंगीकार करे।

2 min read
Google source verification
बाबू गुलाबराय

बाबू गुलाबराय

आगरा। हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकार बाबू गुलाबराय की 130वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आगरा ही नहीं, पूरा हिन्दी जगत बाबू गुलाबराय की सेवाओं से परिचित है। देश और देश के बाहर बाबूजी हिन्दी का पर्याय हैं। उनकी रचनाओं को लिखने- पढ़ने मात्र से लोगों ने हिन्दी के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान पा लिया। आगरा वाले सदैव उनके ऋणी रहेंगे। जयन्ती समारोह नागरी प्रचारिणी सभा के मानस भवन में किया गया। अध्यक्षता करते हुए आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि हमारे प्रयास होंगे कि जनता बाबूजी के विचारों एवं भावों को अंगीकार करे।

राष्ट्रभाषा के निर्माण में योगदान

जेएस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद के कुलपति प्रोफेसर हरिमोहन शर्मा, कुलपति, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर गोपाल बघेल ‘मधु’ टोरेण्टो (कनाडा) तथा डॉ. मंगला (न्यूयार्क) ने भी बाबूजी के कृतित्व पर व्याख्यान दिया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राम अवतार शर्मा ने उनके जीवन से जुड़े कई किस्से सुनाए। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश राठौर ने कहा कि बाबूजी ने शुरुआत में अपना लेखन कार्य अंग्रेजी में शुरू किया था, लेकिन राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने अपना कार्य हिन्दी में करना शुरू कर दिया। उस समय हिन्दी भाषा अपने बुरे दौर से गुजर रही थी। बाबूजी ने राष्ट्रभाषा के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

सम्मानित अतिथि

बाबू धर्मपाल विधार्थी सम्मान

ई. गोपाल बघेल ‘मधु’ (टोरेण्टो, कनाडा)

डॉ. मंगला (न्यूयार्क)

स्व. रामशंकर गुप्ता सम्मान- 1. मुकेश जैन, संस्थापक अध्यक्ष, सत्यमेव जयते (समाज सुधारक संस्था)

स्व. विनोद बिहारी तिवारी सम्मान- ब्रज खण्डेलवाल, प्रसिद्ध पर्यावणविद् एवं यमुना शोधक

संस्कृत पुरस्कार- एमए संस्कृत की वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता कु. सोनिया शर्मा (आगरा कॉलेज)

इन्होंने किया शुभारंभ

मंचस्थ अतिथियों को संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह दिये गये। बाबूजी के परिवारीजनों की उल्लेखनीय उपलब्धियों हेतु संस्थान द्वारा पुरस्कार दिये गये। धन्यवाद ज्ञापन आगरा छावनी के पूर्व विधायक और भाजपा नेता केशो मेहरा द्वारा किया गया। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों ने बाबूजी के चित्र पर तथा सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रमा का शुभारंभ किया। प्रसिद्ध कवयित्री डॉक्टर शशि तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मंचासीन महानुभावों एवं सभागार में पधारे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत डॉ. श्रीभगवान शर्मा ने किया।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. एम.सी. गुप्ता, पूर्व विधायक बदन सिंह, संघ के विभाग प्रचारक हरिशंकर, गोविन्द, प्रणवीर चौहान, अमरीश पटेल, डॉ. मधुरिमा शर्मा, डॉ. खुशीराम, गिरीश शर्मा, रविशंकर दीक्षित, भुवनेश भोगिया, रामकिशोर अग्रवाल, बाल सिंह सैंगर, संदीप शर्मा, राजेन्द्र त्रिपाठी, राम बहादुर राज, डॉ. आभा चतुर्वेदी, डॉ. शशि सिंह, संजय राय, गौरव राय, नवीन गोस्वामी, डॉ. शशि तिवारी, सुशील विद्यार्थी, राघवेन्द्र तिवारी, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, अनुराग चतुर्वेदी, विमल जैन, मुकेश चाहर एवं बाबू गुलाबराय परिवार से श्रीमती सुदेश गुप्ता, गौरव राय, संजय राय, प्रेरणा राय, रश्मि राय, श्यामल राय, तनिष्का राय, सुमित राय, वैष्णवी राय आदि मौजूद रहे।

Story Loader