17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड की राज्यपाल बनाए जाने के बाद मायावती के सपनों पर भाजपा ने ऐसे किया प्रहार

दलित वोट बैंक में सेंधमारी की कवायद, बेदाग और स्वच्छ छवि की महिला नेता को किया आगे

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Aug 22, 2018

baby rani maurya

उत्तराखंड की राज्यपाल बनाए जाने के बाद मायावती के सपनों पर भाजपा ने ऐसे किया प्रहार

आगरा। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व मेयर बेबी रानी मौर्या को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाने पर पार्टी ने मायावती की राजनीति में खलबली मचा दी है। दलित चेहरे को इस तरह प्रमोट सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। ऐसा राजनीति के जानकार मान रहे हैं। बेबी रानी मौर्या को राज्यपाल की कुर्सी पर आसीन करने वाली भाजपा को लोकसभा चुनाव में इसका जबरदस्त फायदा भी हो सकता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन का इंतजार करने वालों को करारी टक्कर देने का काम किया है।

मायावती के वोट बैंक में सेंधमारी
दलितों के हितों की बात कर यूपी की राजनीति करने वाली मायावती की पार्टी के वोट बैंक में अब सेंधमारी तेज हो रही है। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मेयर को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वो अन्य दलों के लिए एक बड़ा झटका है। माना जा रहा है कि इस बार पार्टी लोकसभा चुनाव में कई तरह के नए प्रयोग कर सकती है। आगरा दलितों की राजधानी माना जाता है। यहां के कुल वोट बैंक में 30 प्रतिशत दलित वोटर शामिल हैं जो हार जीत में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं।

62 साल की बेबी रानी मौर्या बनाई गईं राज्यपाल
राजनीति के जानकार और वरिष्ठ इतिहासकार डॉ.पीयूष श्रीवास्तव का मानना है कि जिस प्रकार से भाजपा को साल 2014 में प्रचंड बहुमत मिला था। उसके बाद पार्टी पूरी तैयारी के साथ साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पिछले चार उपचुनावों में पार्टी ने विकास को ऐजेंडा बनाया लेकिन, गोरखपुर, फूलपुर, कैराना और रामपुर के उपचुनाव में पार्टी का विकास का ऐजेंडा फेल हो गया। अब पार्टी विकास के बाद जातिगत वोट बैंक पर निशाना साधने का काम कर रही है। भाजपा अपने मूल वोट बैंक के साथ एससी और एसटी वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है। इस लिहाज से दलित चेहरों को भाजपा आगे ला रही है। बेबी रानी मौर्या को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाए जाने को लेकर वोट बैंक की राजनीति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि साफ स्वच्छ छवि के ऐसे चेहरों को आगे लाने से पार्टी के नेताओं द्वारा विरोध भी नहीं किया जाएगा।