23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक मैनेजर की बेरहमी से की गई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले राज, आखिर घर में हुआ क्या था?

Bank Manager Murder: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा शमसाबाद के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। तमाम आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच डॉक्टरों के पैनल से डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आइए जानते हैं…

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Oct 19, 2023

Bank of India manager post mortem report confirms murder in Agra

आगरा में बैंक मैनेजर की हत्या में पत्नी, साले और ससुर समेत 4 पर मुकदमा दर्ज।

Bank Manager Murder in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में शमसाबाद मार्ग स्थित रामरघु एग्जॉटिका में 12 अक्तूबर को बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को भी शव कमरे में लटका मिला था। बैंक मैनेजर की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि तीन बार पहले भी उनके पति सुसाइड का प्रयास कर चुके थे। हालांकि शरीर पर जले के निशान देख बैंक मैनेजर के पिता केशव देव शर्मा ने डॉक्टरों के पैनल से डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।

डीसीपी सूरज राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 6 जगह चोटों के निशान मिले हैं। जबकि 2 जगह शरीर जलाया गया है। इसके अलावा दम घुटने से बैंक मैनेजर की मौत होना सामने आया है। इसके बाद वर्तमान कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष और बैंक मैनेजर के ससुर बिजेंद्र रावत, मृतक की पत्नी और पत्नी के भाई समेत 4 लोगों पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आगरा के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के टीकतपुरा निवासी बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय के पिता केशव देव शर्मा ने ताजगंज थाने में केस दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने बताया कि बेटे सचिन की शादी 2015 में बालूगंज निवासी बिजेंद्र रावत की बेटी प्रियंका उर्फ मोना के साथ हुई थी। तब सचिन गुजरात की बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर था। वहां सचिन से प्रियंका झगड़ा करती थी। बेटा शमसाबाद स्थित बैंक की शाखा में तैनात हुआ तो 2020 में दोनों रामरघु में रहने लगे। आगरा की बैंक आफ बड़ौदा की शमसाबाद शाखा में मैनेजर सचिन उपाध्याय रामरघु एग्जाटिका में पत्नी प्रियंका उर्फ मोना और बच्चों के साथ रह रहे थे।

12 अक्टूबर को सचिन के पिता केशव देव शर्मा को सूचना मिली कि उनके बेटे की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर छह चोटों के निशान और दो निशान जले होने के साथ ही गला घोंटने से दम घुटने के कारण मौत होना पाया गया। वहीं, प्रियंका द्वारा महिला थाने में ससुर केशवदेव शर्मा, सास राजेश्वरी, देवर गौरव, देवरानी गौरी और एक अज्ञात के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय के पिता केशवदेव शर्मा ने पुत्रवधू प्रियंका, ससुर कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र रावत, उनके बेटे कृष्णा रावत और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट