28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यूटी क्वीन Diana Hayden ने डॉक्टर भाई बहन को दिया ‘यंग टर्क’ अवॉर्ड

-आगरा के युवा डॉक्टर भाई-बहन महिला सशक्तिकरण पर काम करने के लिए मुम्बई में सम्मानित -इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभिया के तहत निकाली गई रैलियां

2 min read
Google source verification
Dr narendra Malhotra

Dr narendra Malhotra

आगरा। देश में स्त्री रोग विशेषज्ञों के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेटिकल एन्ड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फोग्सी) के मंच पर आगरा (Agra) के डॉ. निहारिका मल्होत्रा (Dr Niharika Malhotra) और डॉ. केशव मल्होत्रा (Dr Keshav Malhotra ) को सम्मानित किया गया है। मुंबई (Mumbai) के सेंट रेजिस होटल में रविवार को आयोजित कॉन्क्लेव टु डिलीवरी के अंतर्गत आगरा के दोनों ही युवा चिकित्सकों को यह सम्मान महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बीते एक वर्ष में किए गए योगदान के बदले ऐक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी क्वीन रह चुकीं डायना हैडन (Beauty Queen Diana Hayden) के हाथों मिला। दोनों ही युवा चिकित्सकों के अलावा यह सम्मान देश भर के 22 अन्य युवा चिकित्सकों को भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें

आरबीआई डायरेक्टर सतीश मराठे ने कहा कि देश में बनाया जा रहा आर्थिक मंदी का माहौल सत्य नहीं

फोग्सी के कार्यक्रम में मिला सम्मान

युवा चिकित्सकों को सम्मान मिलने के बाद शहर भर के चिकित्सकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा की परछाईं हैं। वैसे ही कार्य कर रहे हैं जैसे उनके माता-पिता ने किए। यह माता-पिता से मिली सीख है। फोग्सी की वर्तमान अध्यक्ष डॉ. नंदिता पल्सेतकर ने भी डॉ. निहारिका मल्होत्रा और डॉ. केशव मल्होत्रा को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें

भारत में हैं रोजगार की अपार संभावनाएं: निखिल रंजन

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल

बता दें कि डॉ., केशव मल्होत्रा ने जहां आगरा में आईवीएफ की कई नई तकनीकों का स्थापित किया है तो वहीं डॉ निहारिका मल्होत्रा एक डॉक्टर होने के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर काम कर रही हैं। उन्होंने गरीब बच्चियों की शिक्षा, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही निर्धन और दिव्यांग बच्चों के दो विद्यालयों को भी गोद ले रखा है। हाल ही में उनके नेतृत्व में देश के 100 से अधिक शहरों में एक साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाली गई थी, जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें

कार्य कितना भी बढ़ जाए परंतु अपनी मूल बात को नहीं छोड़ेंगे: सुनील आम्बेकर