
आगरा। सर्दी में सबसे अधिक समस्या डैंड्रफ की बढ़ जाती है। बालों से डैंड्रफ कपड़ों में झड़कर तो गिरता ही है, साथ ही ये हमारे बालों के लिए काफी हांनिकारक भी होता है। इस पर ध्यान नहीं दिया, तो गंजेपन का शिकार भी हो सकते हैं। पत्रिका के स्पेशल प्रोग्राम ब्यूटीटिप्स में आज राजीव आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दी में डैंड्रफ न हो, इसके लिए क्या करना चाहिए।
ये दी जानकारी
ब्यूटी एक्सपर्ट राजीव ने बताया कि सर्दी में स्कैल काफी ड्राइ हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए कोई प्याज का रस लगाता है, तो कोई कुछ और उपाय करता है, लेकिन डैंड्रफ बार बार आ जाता है। इसके लिए सबसे आसान घरेलू तरीका है कि कपूर को गर्म कर लें, उसमें थोड़ा सा तेल डाल लें। उसको अपने हेयर पर लगाएं और पूरी रात रहने दें। इसे करने से डैंड्रफ नहीं आएगा। राजीव ने बताया कि डैंड्रफ बहुत हांनिकारक होता है। इससे गंजापन शुरू हो जाता है। बाल झड़ने लगते हैं, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें।
Published on:
07 Dec 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
