
beneficiary conferences
आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विकास खण्ड स्तर पर लगाए जा रहे लाभार्थी सम्मेलनों के आयोजन के क्रम में विकास खण्ड फतेहाबाद में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया। फतेहाबाद में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख रोकश धनगर ने लाभार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं, विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जनाकारी दी।
इन योजनाओं का उठाएं लाभ
ब्लॉक प्रमुख रोकश धनगर ने आम-जन से इन योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आव्हान भी किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास योजना, सुलभ शौचालय निर्माण तथा किसानों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं जैसे ऋण माफी, धान क्रय, गन्ना क्रय आदि के लाभार्थियों को बुलाया गया तथा उन्होंने अपने अनुभव व उनके जीवन हुई सकारात्मक पहल के सम्बन्ध में लोगों को अवगत कराया।
सूचना विभाग द्वारा बांटे गए पोस्टर
लाभार्थी सम्मेलन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक वर्ष की सरकार की उपलब्धि पर एक साल नई मिसाल नामक पुस्तक व फोल्डरों का निशुल्कः वितरण कराया गया, इसके साथ ही सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के लिए किए गए कार्यों तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित व प्रसारित किया गया।
आज यहां है सम्मेलन
उपनिदेशक सूचना डॉ. राजेन्द्र यादव ने बताया कि 20 अप्रैल, 2018 को विकास खण्ड खन्दौली व पिनाहट में लाभार्थी सम्मेलनों का आयोजन विकास खण्ड सभागार में किया जाएगा।
Published on:
20 Apr 2018 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
