23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहंदी के रंगों संग खूब बही भक्ति की बयार, देखें वीडियो

मंजीरे और ढोलक की थाप पर कीर्तन में झूमी महिलाएं, मेहंदी उत्सव और कलश सज्जा में उत्साह से लिया भाग, आज चिन्ताहरण मंदिर से प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी कलश यात्रा, दोपहर से कथा, 14 से 20 दिसम्बर तक श्रीराम पार्क जयपुर हाउस में आचार्य पवन नन्दन जी के मुखारविन्द से प्रवाहित होगी कथा

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 13, 2018

agra news, bhagavat katha, srimad bhagavat katha, agra

मेहंदी के रंगों संग खूब बही भक्ति की बयार, देखें वीडियो

आगरा। मेहंदी के साथ जब भक्ति के रंग मिले तो कथास्थल गोकुलधाम हो गया। हाथों में मेहंदी रचाए मंजीरों व ढोलक की थाप की मधुर स्वरलहरियों के संकीर्तन पर झूमती सखियां। कलश सज्जा और मेहंदी उत्सव के साथ श्रीमद्भागवत कथा के मंगल कार्यों का भी शुभारम्भ हुआ। कथा पंडाल में आज से उत्साह और उमंग का माहौल था। जिसमें, हर भक्त भक्ति के रंग में डूबा था।

आज से मिलेगा कथा का अमृत
शुक्रवार को प्रातः 8 बजे चिन्ताहरण मंदिर से कलश यात्रा व दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन वृन्दावन धाम के आचार्य पवन नंदन जी के मुखारविन्द से 14 से 20 दिसम्बर तक श्रीमद्भागवत कथा होगी। जयपुर हाउस श्रीराम पार्क में आज मेहंदी उत्सव व कलश सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी सखियों ने 751 कलशों को हल्दी, श्रीफल, लाल चुनरी व अशोक के शुभ पत्रों से सजाया। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए हाथों को मेहंदी से रचाया। उत्साह और उमंग के साथ आयोजित कलश सज्जा व मेहंदी उत्सव में महिलाएं मैं झूम-झूम नाचू, हमारे घर भागवत आयी है..., कान्हा तेरे रंग में रंग ले मुझको... जैसे भजनों पर महिलाओं खुद को नृत्य करने से न रोक सकी।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश गोयल, राकेश अग्रवाल, रेखा बंसल, प्रवीन अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, राकेश जैन, सुनीता गोयल, सपना जैन, सुमन मंगल, मीरा अग्रवाल, मंजरी गोयल, आशा बंसल, मालती गोयल, रजनी गोयल, राधा रावत, आशा अग्रवाल, शशि मित्तल, चंद्रमुकी अग्रवाल, संचिता गोयल, हेमंत भोजवानी, कमल नयन आदि उपस्थित थे।