
आगरा। बाबा मनकामेश्वर महादेव मंदिर के मठ परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि बाबा मन:कामेश्वर नाथ जी के वार्षिक भंडारा का उद्देश्य सदैव नर स्वरूप नारायण सेवा व अतिथि देवो भव: का भाव रखा गया है। मुख्यत: इस आयोजन में प्रयास रहता है कि तन-मन-धन से हम अपने शरीर के माध्यम से इस यज्ञस्वरूपी आयोजन में आहुति प्रदान कर सकें।
तीन प्रकार की आहुति
उन्होंने बताया कि जब आप बाबा के इस आयोजन में खाद्य साम्रगी या धन प्रदान करते हैं तो मन स्वत: ही इस सेवा कार्य में जुड़ जाता है। जब आप हमारे अनुरोध पर परोसन सेवा के लिए कार्य में सम्मिलित होते हैं तो आप पूर्णतः तीनों प्रकार से अपनी आहुति इस यज्ञ में प्रदान करते हैं। प्रसाद पाने वाला अतिथि भले ही किसी भी धर्म, जाति, पंथ, देश का हो, मठ परिवार का प्रयास रहता है कि हर अतिथि का पूर्ण रूप से, सम्मानित तरीक़े से स्वागत कर, उसे भंडारा आयोजन में सम्मिलित किया जाए। हर वर्ष, विभिन्न देशों के नागरिक व समूह उत्सुकताव़श कभी प्रसाद बनाने में, परोसने में व पाने में अत्यधिक आनंद का अनुभव करते हैं।
Published on:
31 Oct 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
