भांडीर वन वह स्थल है, जहां ब्रह्माजी राधा और कृष्ण का विवाह कराने आये थे । यह ऐतिहासिक स्थल मथुरा की मांट तहसील में है । मथुरा से इसकी दूरी करीब 70 किलोमीटर है । हिन्दू धार्मिक ग्रन्थ ब्रह्म वैभर्त पुराण और गर्ग संहिता में इस स्थल का विस्तार से वर्णन है ।