13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट स्कूल को मात देगाा ये प्राथमिक विद्यालय

जीडी गोयंका स्कूल के वाइस चैयरमैन संजय अग्रवाल ने  बिचपुरी स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

May 06, 2016

bichpuri primary school

bichpuri primary school

आगरा.
बिचपुरी स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय निजी स्कूल को मात देगा।थमिक विद्यालय की क्लास स्मार्ट होंगी। निजी स्कूलों की तर्ज पर हर सुविधा की माॅनीटरिंग की जायेगी। स्वच्छ और हरे भरे वातावरण में बच्चों को पढाई का मौका मिलेगा। यह सपना साकार करेगा, जीडी गोयंका स्कूल। जीडी गोयंका स्कूल के वाइस चैयरमैन संजय अग्रवाल ने इस स्कूल को गोद लिया है।


बीएसए ने दी अनुमति

जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल ने इस स्कूल को गोद लिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अनुमति प्रदान कर दी है। संजय अग्रवाल ने बताया कि इस स्कूल को शहर का माॅडल स्कूल बनाया जायेगा। इस स्कूल में सभी वे सुविधायें प्रदान की जायेंगी, जो एक निजी स्कूल में होती हैं। शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार पर भी विशेश ध्यान दिया जायेगा। जीडी गोयंका की टीम ने निरीक्षण कर वहां की सभी व्यवस्थाओं को देखा। जल्द ही इस दिशा में कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा।


ये होंगी सुविधायें

जीडी गोयंका के प्रधानाचार्य पुनीत वशिश्ठ ने बताया कि स्कूल में स्मार्ट क्लास, पंखे, साफ पीने का पानी, प्राथमिक उपचार सामग्री, विद्यालय प्रागंण का सौदर्यीकरण, समय समय पर बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराना। बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाई जायेगी। इसके साथ ही जीडी गोयंका स्कूल में इन बच्चों की समय समय पर कक्षायें भी लगवाई जायेंगीं। इसके साथ ही जीडी गोयंका स्कूल के उच्चस्तरीय खेलों में प्रतिभाग करने का भी इन बच्चों को अवसर मिलेगा।


सरकारी अध्यापकों के साथ होंगी कार्यशालायें

प्राधानाचार्य पुनीत वशिश्ठ ने बताया कि बच्चों के पाठयक्रम से संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जायेगा। साथ ही प्राथमिक विद्यालय में एकेडमिक समन्वयक भी रखा जायेगा, जो दोनों विद्यालयों के मध्य किसी भी प्रकार की शैक्षणिक जानकारी का आदान प्रदान करता रहेगा।