
Coaching Centers
आगरा। सूरत की कोचिंग में हुये भीषण अग्निकांड के बाद आगरा में बड़ी कार्रवाई हुई है। शनिवार को प्रशासन की टीम ने कई कोचिंग सेंटर पर सील लगा दी। इसके साथ ही 22 मैरिज होम को भी चिन्हित किया गया है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद कोचिंग संचालकों और मैरिज होम संचालकों के होश उड़े हुये हैं।
इसलिये हुई ये कार्रवाई
सूरत में कोचिंग सेंटर में जो अग्निकांड हुआ, उससे सबक लेते हुये प्रशासन ने शहर के आवासीय भवनों में संचालित कोचिंग सेंटरों को चिन्हित किया। पहले इन्हें नोटिस दिया गया, नोटिस का जवाब नि मलने पर शनिवार को प्रशासन की दो टीमों ने कार्रवाई करते हुये पहले दिन थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पांच कोचिंग सेंटरों को सील किया।
मानकों को हो रही थी अनदेखी
इन कोचिंग सेंटर में मानकों की अनदेखी की जा रही थी। इन कोचिंग सेंटर में ने तो फायर सेफ्टी थी और नाहीं अन्य व्यवस्थायें मिली। कई कोचिंग सेंटर इमारतों की दूसरी या तीसरी मंजिल पर हैं। आपात स्थिति में बाहर निकलने का दूसरा रास्ता भी नहीं है। आगरा विकास प्राधिकरण के कार्यवाहक सचिव केपी सिंह ने बताया कि जो बरात घर और कोचिंग सेंटर मानकों को नजर अंदाज कर चल रहे हैं। उनको सील किया जा रहा है। इस कार्रवाई के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।
Published on:
01 Jun 2019 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
