
आगरा में बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
UP Board Action in Agra: यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक मामले में आगरा के श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज की मान्यता समाप्त कर दी गई। केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। बोर्ड की शेष परीक्षाएं इसी केंद्र पर होंगी। नए केंद्र और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्र पर तैनात कर दिए हैं। स्टेटिक मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह से पूछताछ की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कंप्यूटर ऑपरेटर और अज्ञात के खिलाफ बृहस्पतिवार को ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गई थी। वहीं, मुख्य आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र (यूपी) बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि आगरा जिले के परीक्षा केंद्र श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली से बृहस्पतिवार को इंटरमीडिएट गणित और जीव विज्ञान का पेपर परीक्षा के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया था, हालांकि इसका परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है। शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में विद्यालय की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई विद्यालय प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग करने का प्रयास करता है, तो उसकी मान्यता तत्काल समाप्त कर दी जाएगी साथ ही प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के संचार उपकरण का प्रयोग नहीं करेगा। किसी केंद्र पर यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो स्टेटिक मजिस्ट्रेट उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पेपर लीक मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने गठित की है। इस समिति को शुक्रवार को रिपोर्ट देनी थी लेकिन जांच में समय लग रहा है। समिति के सदस्य राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अभी पुलिस के स्तर से जांच चल रही है। इस वजह से तीन से चार दिन का समय आगे बढ़ाया गया है, गड़बड़ी मिली तो रासुका लगेगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के जिला पर्यवेक्षक आगरा डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के गणित और जीव विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में शुक्रवार को अतर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह समेत अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह को जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही अतर सिंह इंटर कॉलेज की मान्यता रद कर दी गई है।
आगरा की लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें Latest News in Agra
अभी इस मामले में अन्य दोषियों की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी यहां बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके लिए प्रधानाचार्य राजकुमार सारस्वत को केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भगवान शरण को बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने केंद्र और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को कार्यभार प्रदान कर दिया है।
आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट
Published on:
02 Mar 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
