
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर युवक की मौत के बाद जाम लगाते ग्रामीण।
Accident on Agra-Gwalior Highway: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में स्थित आगरा-ग्वालियर हाईवे पर शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार, आगरा ग्वालियर हाईवे खारी नदी पुल के पास शनिवार सुबह तड़के 6 बजे नगला इमली निवासी 25 साल के देवेंद्र पुत्र श्री मोहन सिंह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में नगला इमली निवासी देवेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इससे गुस्साए ग्रामीणों ने ग्वालियर हाईवे पर लंबा जाम लगा दिया और घटनास्थल पर डंपर चालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान लोगों ने हाईवे पर करीब चार घंटे तक जोरदार हंगामा किया। इससे ग्वालियर हाईवे पर करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया इस दौरान तमाम राहगीर जाम में परेशान दिखे।
घटना की सूचना पर पहुंची थाना सैया व थाना इरादत नगर की पुलिस ने परिजनों को समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने। लोगों का कहना था कि ग्वालियर हाईवे पर डंपरों के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद डंपर चालकों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग की। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव व एसीपी सैया देवेश सिंह ने परिजनों को मामले में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से मृतक को सहायता राशि दिलवाने की भी बात कही। इसके बाद परिजनों ने ग्वालियर हाईवे खाली किया।
20 दिन पहले ही हुई थी मृतक की शादी
ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र की शादी 20 दिन पहले 11 फरवरी को ही हुई थी और वह अपने ट्रैक्टर में डीजल लेकर पेट्रोल पंप से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच आगरा से धौलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसके ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे देवेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह 6 बजे नगला इमली में घटना की सूचना मिलते ही मृतक देवेंद्र के परिवार में कोहरा मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं प्रशासन ने उन्हें वैधानिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट
Updated on:
02 Mar 2024 04:09 pm
Published on:
02 Mar 2024 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
