16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस के घर में नजर आएंगी आगरा की सोनिया बंसल, कौन हैं ये?

Bigg Boss Season 17: यूपी की ताजनगरी निवासी सोनिया बंसल को बिग बॉस सीजन-17 में एंट्री मिली है। 15 अक्टूबर यानी रविवार से सोनिया बिग बॉस के घर में नजर आएंगी। इसको लेकर आगरा में खुशी की लहर दौड़ गई है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Oct 14, 2023

Bigg Boss Season 17 Update Agra Sonia Bansal will Participate in from October 15

सोनिया बंसल

Bigg Boss Season 17 Update: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जैतपुर ब्लॉक की एक और प्रतिभा देश के फलक पर चमकने जा रही है। तहसील बाह के जयपुर कला ब्लॉक की निवासी सोनिया बंसल 15 अक्टूबर यानी रविवार से शुरू होने जा रहे बिग बॉस-17 में नजर आएंगी। इसको लेकर आगरावासियों में उत्साह की लहर है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये सोनिया बंसल और बिग बॉस तक पहुंचने तक इनका सफर कैसा रहा?

आगरा की रहने वाली हैं सोनिया बंसल (Actress Sonia Bansal)
सोनिया बंसल का जन्म आगरा जनपद की तहसील बाह के जैतपुर ब्लॉक में हुआ। 27 अक्टूबर 1996 में जन्मी अभिनेत्री सोनिया महज 26 साल की हैं। सोनिया बंसल एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने राहुल रॉय और शक्ति कपूर की फिल्म 100 करोड़ से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने ज़ी, टी-सीरीज़ और वीनस समूहों के साथ उनके संगीत वीडियो के लिए काम किया। वह IIFA अवार्ड्स 2023 के रेड कार्पेट पर भी चलीं, जिसे माइकल सिन्को ने स्टाइल किया था।

मूल रूप से ताजनगरी की रहने वाली सोनिया बंसल कुछ दिनों पहले यह आगरा में ही फिल्म यस बॉस की शूटिंग करने आई थी। सोनिया बंसल ने आगरा में शिक्षा पूरी करने के बाद मुंबई का रुख कर लिया था। वहां एक साल तक उन्होंने कॉर्पोरेट जगत में काम किया, लेकिन मॉडलिंग के बाद अभिनय में रुचि होने के कारण बाद में उन्होंने फिल्मों में काम शुरू कर दिया। मॉडलिंग और म्यूजिकल एल्बम के वीडियो बनाने के दरम्यान वो फिल्म प्रोड्यूसर राहुल रॉय के संपर्क में आई। इसके बाद उन्होंने राहुल रॉय के साथ 100 करोड़ नाम की फियर फिल्म में काम किया। इसके बाद उनके लिए बॉलीवुड फिल्मों के रास्ते खुल गए। उन्होंने नॉटी गैंग (2019) और डुबकी (2021) में पुलिस वाले का अहम रोल किया।

अन्य क्षेत्रों से बेहतर है फिल्म उद्योग
अभिनेत्री सोनिया का मानना है की फिल्म उद्योग अभी भी अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी बेहतर है क्योंकि इसमें विकल्प प्रचुर मात्रा में मौजूद रहते हैं। आप हमेशा ऐसे लोगों को स्वीकार कर सकते हैं छोटे या बड़े और दूसरे के साथ काम कर सकते हैं क्योंकि कास्टिंग करने वाले लोगों निर्माता और निर्देशकों की कोई कमी नहीं है मुझे लगता है हमारी फिल्म इंडस्ट्री सभी उद्योगों से बेहतर है क्योंकि यहां कई विकल्प लोगों के लिए मौजूद हैं साउथ में हिंदी इंडस्ट्री जैसी कोई बाधा नहीं।

सोनिया ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरह कोई बाधा नहीं है और वहां हर कोई गंभीर बिजनेस से मतलब रखता है। बंसल ने आगामी तेलुगू फिल्म धीरा यस बॉस की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण में काम करने से उन्हें हिंदी उद्योग में अच्छा काम मिलेगा।

-आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट