21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल एस्टेट का सबसे बड़ा धोखेबाज और ईनामी करोबारी गिरफ्तार

कई दिनों से पुलिस को थी तलाश, कुर्की के बाद दस हजार का ईनाम भी पुलिस ने किया था घोषित

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Nov 20, 2017

Nikhil Homes, Nikhil Homes Builders, Developers, Projects, Constructions, Nikhil Homes Nikhil Park Royale, Taj Nagari 2 Agra

shailendra agarwal

आगरा। रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी निखिल होम्स के डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निखिल होम्स के डायरेक्टर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले दर्ज थे। पुलिस ने कई बार शैलेन्द्र अग्रवाल के घर पर दबिश दी, लेकिन वो वहां से फरार हो गया। पुलिस ने हाल ही में शैलेन्द्र अग्रवाल के घर की कुर्की की थी। इसके बाद दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। सोमवार को उसे थाना न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
आगरा में बीते सालों में रियल एस्टेट में जबरदस्त उछाल आया था। बिल्डर्स ने कॉलोनी के साथ साथ फ्लैट की बुकिंग की थी। मोटी रकम बिल्डर्स ने विज्ञापनों पर भी खर्च की थी। कई प्रोजेक्ट शुरू हुए थे, जिनमें ग्राहकों को लुभावनी स्कीम के आॅफर दिए गए थे। लेकिन, मंदी का दौर कई प्रोजेक्ट बीच में फंस गए। इसके चलते बिल्डर्स का पैसा फंसता चला गया। निखिल होम्स के डायरेक्टर शैलेन्द्र अग्रवाल ने भी इस दौरान अपने कई प्रोजेक्ट शुरू किए थे। निखिल होम्स के डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। शैलेंद्र अग्रवाल पर फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी में 33 मुकदमे दर्ज थे। पिछले दिनों ही पुलिस ने निर्भय नगर स्थित शैलेंद्र अग्रवाल की कोठी पर कुर्की की कार्रवाई की थी।

मंदी आने के बाद हुए मुकदमे दर्ज
रियल एस्टेट के क्षेत्र में मंदी का दौर आते ही बिल्डर्स ने बुकिंग होने के बाद भी कर्ज चुकाने के लिए दूसरे लोगों को फ्लैट की बिक्री कर दी। निखिल होम्स के संचालक शैलेंद्र अग्रवाल के कई प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराने वाले लोगों ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। जमीन कब्जाने के मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार शैलेंद्र के खिलाफ हरीपर्वत, सिकंदरा और न्यू आगरा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं, सभी मुकदमे धोखाधड़ी के हैं। कई मामले कोर्ट में भी चल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image