17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन के दिन बहुरेंगे, मिलेंगी ये नई सुविधाएं

राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के विकल्प के रूप में तैयार होगा बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 08, 2017

Billochpura Railway Station

Billochpura Railway Station

आगरा। राजा की मंडी रेलवे स्टेशन का समय समाप्त हो रहा है, तो वहीं अब बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन के दिन बहुरेंगे। ये रेलवे स्टेशन अब नए रूप में नजर आएगा। रेलवे पीआरओ संचित त्यागी के मुताबिक राजा की मंडी स्टेशन के विकल्प के रूप में बिल्लोचपुरा स्टेशन को विकसित किया जाएगा। राजा की मंडी पर जगह न होने के कारण बिल्लोचपुरा पर यात्री सुविधाओं का विकसित किया जाएगा।

मिलेगी बड़ी सहूलियत
बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन के विकसित होने से बड़ी सहूलियत मिलेगी। ये स्टेशन आईएसबीटी से नजदीक होने के कारण बस यात्रियों को भी रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी। वहीं सिकंदरा की ओर बढ़ रहे शहर के लोगों को भी ट्रेन के लिए आगरा कैंट तक की दूरी तय नहीं करनी होगी। बिल्लोचपुरा स्टेशन पर जगह पर्याप्त होने के कारण यहां वेटिंग एरिया के साथ अन्य सुविधाओं को विकसित करना बेहद आसान होगा।

इसलिए पड़ी जरूरत
दिल्ली-पलवल के बीच चार रेल लाइनें हैं तो मथुरा तक तीसरी लाइन पड़ चुकी है। अब इसे आगे आगरा तक डालने का काम शुरू किया जा रहा है। तीसरी लाइन में राजा की मंडी स्टेशन पर जगह न होने के कारण प्लेटफार्म हटाने होंगे। यहां दिल्ली-आगरा और इटावा आगरा लाइन पर भी दोनों ओर प्लेटफार्म हैं। चामुंडा देवी मंदिर साइड में पर्याप्त जगह न होने के कारण इसकी जगह दूसरी ओर रेलवे लाइन डालने का काम किया जाएगा। उस ओर स्टेशन से सटी कई निजी इमारतें भी तोड़ी जाएंगी।

ये भी पढ़ें -

बुलेट पर इस शख्स को देख पुलिस वालों के उड़ गए होश, थानेदार भी हो गए चौकन्ने

खेल-खेेेल में पानी भरी बाल्‍टी में डूब गया मासूम, मौत

11 साल का लड़का और लड़की ने पुलिस को बनाया घनचक्कर, करते थे ऐसी हरकत माता पिता के सुनकर उड़ गए होश

ताजमहल मंदिर विवाद में केन्द्र सरकार पर जुर्माना, जानिए क्यों

अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम, ग्रामीणों ने लगाया ऐसा आरोप कि अधिकारी रह गए सन्न