18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bitiya@work: बेटियों ने जब जाना किस तरह उन्हें मिलती हैं शहर के साथ देश दुनियां की खबरें, तो क्या था उनका रिएक्शन, देखें वीडियो

पत्रिका अभियान Bitiya@work के अंतर्गत आज बेटियां पत्रिका कार्यालय आगरा में पहुंची।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 29, 2018

Bitiya@work

Bitiya@work

आगरा। पत्रिका अभियान Bitiya@work के अंतर्गत आज बेटियां पत्रिका कार्यालय आगरा में पहुंची। यहां पर उन्होंने जाना किस प्रकार आज पत्रिकारिता का स्वरूप बदल रहा है और लोगों को डिजिटल पर किस तरह शहर के साथ देश और दुनियां की खबरें मिल रही हैं। बेटियों में उत्सुकता थी ये जानने की कि किस प्रकार खबरों को इतनी तेजी से उन तक पहुंचाया जाता है, तो पत्रिका कार्यालय में उन्हें इस बारे में भी जानकारी दी गई।

बताई किस तरह होती है वर्किंग
आगरा पत्रिका डॉट कॉम के जोनल हेड डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि किस तरह वर्किंग की जाती है। उन्होंने बताया कि आज पत्रिकारिता का स्वरूप बदल रहा है। तेजी से खबर पहुंचाने की प्रतिस्पर्धा है। न्यूज पेपर, टीवी और उसके बाद अब डिजिटल मीडिया तेजी से इस कार्य को कर रही है। न्यूज कलेक्शन के बारे में उन्होंने बेटियों को जानकारी देते हुये बताया कि हर सिटी में रिपोर्टर होते हैं, जो खबरों का संग्रह करते हैं। पत्रिका कार्यालय से इन्हें सीएमएस के जरिये आॅनलाइन किया जाता है।

खबरों को ऑनलाइन करने की तकनीक
पत्रिका रिपोर्टर धीरेन्द्र यादव ने इन बेटियों को बताया कि किस तरह पत्रिका सॉफ्टवेयर के जरिये खबरों को आॅनलाइन किया जाता है, जो गूगल, फेसबुक, ट्विटर या अन्य माध्यम से उन तक पहुंचती हैं। खबरों का कलेक्शन किस प्रकार होता है और किस प्रकार किसी भी न्यूज को तैयार किया जाता है।

सीखी वीडियो की तकनीकि
बेटियों ने पत्रिका कार्यालय में ये भी जान कि किस प्रकार वीडियो तैयार किये जाते हैं। पत्रिका कार्यालय में तैनात वीडियो एडिटर मुकेश ठाकुर ने बताया कि किसी भी वीडियो को एडिट करना बेहद जरूरी होता है, कारण है कि कई वीडियो में अपशब्दों का भी प्रयोग होता है। इन सबको एडिट करने के बाद उन्हें देखने योग्य बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें - Bitiya@work: जब अनुषा पहुंची पापा के आॅफिस, तो घर देरी से आने की शिकायत भी हो गई दूर