10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा बृज क्षेत्र में सबसे अच्छा जिलाध्यक्ष कौन, मैनपुरी सीट क्यों हारी, पढ़िए रजनीकांत माहेश्वरी ने क्या कहा, देखें वीडियो

-भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी कर रहे आरएसएस प्रचारक की तरह काम -राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बताई पार्टी की रणनीति, कई सवालों के गोलमोल जवाब

4 min read
Google source verification
rajnikant maheshwari

rajnikant maheshwari

डॉ. भानु प्रताप सिंह
आगरा।
भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र के अध्यक्ष हैं रजनीकांत माहेश्वरी। वे रहने वाले तो कासगंज के है, लेकिन दायित्व मिलने के बाद घर छोड़ दिया। आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के प्रचारक की तरह पूरा समय भारतीय जनता पार्टी को दे रहे हैं। बृज क्षेत्र कार्यालय, जयपुर हाउस, आगरा पर रहते हैं। यहीं से प्रवास करते हैं। पार्टी के वर्तमान राजनीतिक हालात पर पत्रिका ने उनसे बातचीत की।

पत्रिकाः उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव आने वाले हैं, पार्टी की क्या तैयारी है?
रजनीकांत माहेश्वरीः चुनाव कैसे जीतना है, यह पार्टी की पूरी तैयारी है।

पत्रिकाः मुख्य कार्य तो वोट बढ़ाने का होता है, वह चल रहा है क्या?
रजनीकांत माहेश्वरीः चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदाता बनाने के फार्म भरे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि स्वयं मतदाता उत्सुक है और खुद मतदता बनना चाहता है।

पत्रिकाः ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई कि भाजपा पहली बार अपने चिह्न पर चुनाव लड़ने जा रही है?
रजनीकांत माहेश्वरीः यह तो लोकतांत्रिक पद्धति का उदाहरण है कि पार्टी सिम्बल पर चनाव हो। बात यह है कि लोग सिम्बल पर चुनाव लड़ने से बचते क्यों हैं? दूध का दूध पानी का पानी होने दो न।

पत्रिकाः तो क्या सिम्बल की बात बीडीसी और प्रधानी के चुनाव में भी जाएगी?
रजनीकांत माहेश्वरीः जानी चाहिए।

पत्रिकाः बृज क्षेत्र के 12 जिलों में से पार्टी सबसे मजबूत किस जिले में है?
रजनीकांत माहेश्वरीः प्रशासनिक जिले से 12 जिले हैं। संगठनात्मक दृष्टि से 17 जिले हैं। 19 जिले हो जाएंगे। ऐसा कोई जिला नहीं है जहां भारतीय जनता पार्टी मजबूत न हो। 13 लोकसभा में से 12 भाजपा जीती है। 13वां लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी है। वहां पिछले चुनाव में भाजपा 4 लाख वोटों से हारी थी और अब निवर्तमान चुनाव में कुछ हजार वोटों से हारी है। वहां भी भारतीय जनता पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीती है, एक विधानसभा को छोड़कर। 65 विधानसभा क्षेत्रों में से 57 पर भाजपा आगे है। इसका तात्पर्य यह है कि 90 परसेंट में भाजपा और 10 परसेंट में बाकी सब।

पत्रिकाः मैनपुरी के बारे में चर्चा थी कि आपने जानबूझकर मुलायम सिंह को दे दी?
रजनीकांत माहेश्वरीः जानबूझकर राजनीति में अपना कोई नुकसान नहीं करता है।

पत्रिकाः मुलायम सिंह ने भाजपा के बारे में अच्छी बातें कहीं, इसलिए सीट जाने दी?
रजनीकांत माहेश्वरीः उन्होंने सच्चाई बोली है और सबको बोलनी चाहिए।

पत्रिकाः मैनपुरी के बारे में चर्चा थी कि आपने जानबूझकर मुलायम सिंह को दे दी?
रजनीकांत माहेश्वरीः जानबूझकर राजनीति में अपना कोई नुकसान नहीं करता है।

पत्रिकाः मुलायम सिंह ने भाजपा के बारे में अच्छी बातें कहीं, इसलिए सीट जाने दी?
जनीकांत माहेश्वरीः उन्होंने सच्चाई बोली है और सबको बोलनी चाहिए।

पत्रिकाः क्या जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे या रिपीट होंगे?
रजनीकांत माहेश्वरीः अभी इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

पत्रिकाः राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है, इसमें पार्टी की क्या रणनीति है?
रजनीकांत माहेश्वरीः पार्टी की सीधी-सीधी रणनीति है कि जो भी निर्णय आएगा, उसका स्वागत है।

पत्रिकाः कुछ लोग विरोध कर सकते हैं?

रजनीकांत माहेश्वरीः उनसे तो शासन निपट लेगा, कोई चिन्ता की जरूरत नहीं है।

पत्रिकाः पार्टी के कार्यकर्ता खुशी प्रकट करते हैं तो?

रजनीकांत माहेश्वरीः खुशी तो कोई भी प्रकट कर सकता है। फैसला पक्ष में आए या विपक्ष में, संयमित भाषा को अपनाना होगा। प्रत्येक कार्यकर्ता और देश के नागरिक को राष्ट्रवाद अपनाते हुए बात कहनी होगी।

पत्रिकाः आपने बृज क्षेत्र अध्यक्ष बनने के बाद अपना घर छोड़ दिया, आगरा में कार्यालय में रहते हैं, ऐसे कितने और कार्यकर्ता हैं, जो इस तरह से काम करते हैं?

रजनीकांत माहेश्वरीः मैं तो इसी नजर से देखता हूं कि जैसा मेरा जीवन है पूर्णकालिक के रूप में, ऐसा ही सबका हो। हम ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करते हैं।

पत्रिकाः फिर वही सवाल है कि 12 जिलों में सबसे अच्छा जिलाध्यक्ष कौन है?

रजनीकांत माहेश्वरीः हमारे सभी जिलाध्यक्ष अच्छे हैं, इसीलिए अच्छे परिणाम आए हैं।