
विधायक चौधरी बाबूलाल के साथ विधायक पुत्र रामेश्वर चौधरी
भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे द्वारा एपीओ को धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। पीड़ित एपीओ की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक कहावत है की चाय से ज्यादा प्याली गर्म होती है। इस कहावत को चरितार्थ किया है आगरा की फतेहपुरसीकरी विधानसभा से विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने, मर्यादा भूलते हुए विधायक पुत्र ने खंड विकास कार्यालय में तैनात एपीओ को फोन कर अभद्रता करते हुए खाल में भूसा भर देने की धमकी दी है।
मंगलवार सुबह वायरल हुआ ऑडियो
मंगलवार सुबह विधायक पुत्र और अकोला ब्लाक के खंड विकास कार्यालय में तैनात एपीओ सुशील बाबू निगम के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो में रामेश्वर पहले एपीओ से पूछता है की तुझे अकोला में कितने साल हो गए, एपीओ द्वारा तीन साल बताने के बाद विधायक पुत्र ने कहा तू हमारा फोन आने पर उठा कर रख देता है। तेरी खाल में भूसा भर दूंगा। खुद को विधायक समझते हुए विधायक पुत्र ने सरकार के आदेश की अवहेलना का हवाला देते हुए खुद को जनप्रतिनिधि बताते हुए कहा की फोन न उठाने पर गाली न देकर क्या पूजा की जाए?
दहशत में आया कर्मचारी
विधायक पुत्र द्वारा धमकी दिए जाने के बाद एपीओ दहशत में आ गया। एपीओ ने थाना सिकंदरा में तहरीर दी है। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Published on:
04 Apr 2023 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
