
आगरा। 12 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अपने अपने क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाने के लिए आगरा महानगर ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। भारतीय जनता पार्टी महानगर आगरा के अध्यक्ष विजय शिवहरे की अध्यक्षता में होटल वैभव पैलेस में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी 12 अप्रैल को होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों की योजना बनाई गई।
स्पीड कलर लैब पर होगा धरना
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार द्वारा एनडीए के सभी सांसद अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में संगठन के सहयोग के साथ धरना अनशन कर जनता को जागरूक किया जाएगा, कि पिछले 26 दिन से देश के सभी गैर भाजपाइयों विपक्षी दलों ने योजनाबद्ध तरीके से संसद की कार्यवाही को प्रभावित किया। जिससे 62 विधेयकों की बलि चढ़ गई और जिससे देश की जनता का करोड़ों रुपये बर्वाद हुए। योजनाबद्ध विपक्षी दलों के षडयंत्र से देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने की योजना को जनता को जागरूक करने के लिए 12 अप्रैल को 11 बजे से स्पीड कलर लैब एमजी रोड आगरा पर अनशन और धरना दिया जाएगा।
विपक्षियों ने नहीं चलने दी संसद
महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने बताया कि विपक्षियों द्वारा देश की संसद को नहीं चलने देने से करोड़ों रुपये बर्बाद होने पर एनडीए के सभी सांसदों ने 28 दिन का वेतन छोड़ने का फैसला किया है, जो काबिले तारीफ है और सभी मंडल अध्यक्षों और नेताओं से धरना को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में महापौर नवीन जैन, विधायक जगन प्रसाद गर्ग और डॉ. जीएस धर्मेश का मार्गदर्शन मिला। पूर्व मेयर इंद्रजीत आर्य, पूर्व विधायक रामबाबू हरित, अनिल चौधरी, कमल बाल्मीक, भगवान दास दक्ष, रश्मि सिंह, हेमेंद्र शर्मा, निर्मला दीक्षित, हेमेन्द्र शर्मा, अश्वनी वशिष्ठ और हेमन्त भोजवानी आदि रहे। संचालन महामंत्री भानु महाजन ने किया।
ये रहे मौजूद
बैठक में राजकुमार गुप्ता बबलू लोधी, नवल तिवारी, निहाल सिंह धाकड़, अर्चना अग्रवाल, दिलीप वर्मा, जेडी शर्मा, अशोक कोटिया, अभिषेक गुप्ता, मंजू वार्ष्णेय, संध्या जोशी, जितेंद्र भारद्वाज, प्रभुदयाल प्रजापति, निखिल शर्मा (महंत) विजय भदौरिया, अश्वनी शर्मा, विनोद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, अनिरुद्ध भदौरिया, मंगल सिंह चौहान, महेश निषाद, विनोद सारस्वत, विनोद बघेल, धर्मवीर लोधी, हरवीर सिंह, पिंकी सक्सेना, प्रदीप अग्रवाल, मोहन सिंह लोधी, शरद चौहान, सुषमा जैन, आशीष पराशर, गुड्डू राठौर, संजय रॉय, उमेश पेरवानी, शेरा भाई, ओम प्रकाश धाकड़, नेहा गुप्ता, मृदुला सिंह, अर्पित सारस्वत, रघु पंडित, धर्मेश चौहान, अनिल तिवारी, राहुल सागर, प्रेमेंद्र जैन, दिनेश अगरिया और बॉबी वर्मा आदि उपस्थित थे।
Published on:
11 Apr 2018 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
