
सांसद राजकुमार चाहर ने शास्त्रीपुरम के नाले में लकड़ी डालकर सिल्ट का अंदाज लगाया

सांसद राजकुमार चाहर ने नाले के दोनों और पैर रख लिए और लकड़ी को जोर से दबाया।

लकड़ी को और जोर से दबाया।

ये देखिए जोर लगाए जा रहे हैं

फिर आगरा विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता महेश वर्मा कहा कि सफाई कराए। सिल्ट बहुत अधिक है।

उन्होंने मौके पर ही जनता की बात सुनी।

सांसद राजकुमार चाहर ने ए ब्लॉक में पार्क की दुर्दशा देखी और कहा कि इसकी चारदीवार तत्काल बनवाएं।

डीसी शर्मा ने अवगत कराया कि कई बार लिख चुके हैं, कोई सुनने वाला नहीं है।

एसके सिंह ने भी सांसद को कुछ जानकारी दी।

सामुदायिक केन्द्र को कूड़ाघर बना रखा है। गंदगी के बीच जाकर सांसद ने पूरी जानकारी हासिल की।

समस्या के समाधान पर चर्चा करते हुए।

शास्त्रीपुरम के ए ब्लॉक में पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है।

सांसद ने कहा कि टंकी को भी चालू करवाएंगे

शास्त्रीपुरम के तिकोनिया पार्क में सांसद का जबरन स्वागत किया गया। वे जनता का स्वागत करते हैं।

शास्त्रीपुरम के तिकोनिया पार्क में सांसद ने जनता पर फूलों की बारिश की।

शास्त्रीपुरम के तिकोनिया पार्क में सांसद राजकुमार चाहर ने जनता को भरोसा दिलाया कि अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

तिकोनिया पार्क में लोगों ने जलभराव और पार्क की समस्या बताई।