
अमित शाह
आगरा। भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे का फैसला अभी हुआ नहीं है। लेकिन, गुटबाजी जमकर दिख रही है। इसी गुटबाजी में एक गुट सांसदों की टिकट में बदलाव चाहता है जो लगातार आलाकमान से संपर्क करने की जुगत भिड़ा रहा है। लेकिन, टिकट कटवाने की भनक सांसदों और उनके समर्थकों को लग गई है। ऐसे में वे इस गुट को हाईकमान से संपर्क नहीं करने दे रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला मेरठ में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने पहुंचे भाजपा नेताओं को अमित शाह से मिलने नहीं दिया गया। नाखुश भाजपा नेताओं ने भी हठ ठान ली है। अब वे दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं।
गुटबाजी को ऐसे मिल रही जगह
आगरा में 14 अगस्त को एक सांसद का स्वागत कार्यक्रम आयोजित होना है। लेकिन, इससे पहले उनके स्वागत में लगाए गए होर्डिंग्स गुटबाजी की भेंट चढ़ गए। विरोधी खेमे ने सांसद के स्वागत में लगाए गए होर्डिंग्स को रातों रात फाड़ दिया। इससे समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। होर्डिंग्स वार ने सांसदों की टिकट कटवाने की चर्चाओं को और बल दे दिया है। हालांकि अब तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वर्तमान सांसद की टिकट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि ये फैसला संसदीय बोर्ड की मीटिंग में होता है। लेकिन, इस बार कुछ भाजपा नेता बदलाव के मूड में हैं और अंदर ही अंदर लगातार विरोध कर रहे हैं।
सांसदों के समर्थकों ने बाहर निकाले, जाएंगे दिल्ली
मेरठ में बीते दिन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। जिसमें भाग लेने के लिए आगरा के सांसद, विधायक, संगठन के पदाधिकारी वहां पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर पिछले चार साल के काम काज का ब्यौरा देने के लिए भाजपा का एक गुट भी वहां गया था। ब्यौरे में सांसदों के क्षेत्र में हुई अनियमितताएं और जनता की परेशानियों की पूरी रिपोर्ट लेकर ये गुट वहां पहुंचा था। सूत्रों के मुताबिक सांसद समर्थकों और सांसदों ने उन्हें अमित शाह से मिलने नहीं दिया। अब ये गुट दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं। लोकसभा 2019 के लिए टिकट बंटवारे से पहले ये गुट बदलाव चाहता है।
Published on:
13 Aug 2018 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
