scriptसीएए के समर्थन में भाजपा की रैली 23 को, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे, तैयारियां पूरी | BJP President JP nadda will address CAA Rally in agra on 23 january | Patrika News

सीएए के समर्थन में भाजपा की रैली 23 को, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे, तैयारियां पूरी

locationआगराPublished: Jan 22, 2020 05:39:07 pm

योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्रदेव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, सुनील बंसल भी आ रहेआगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस की जनता बुलाई गई, तैयारियां पूरी

सीएए के समर्थन में भाजपा की रैली 23 को, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे, तैयारियां पूरी

सीएए के समर्थन में भाजपा की रैली 23 को, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे, तैयारियां पूरी

आगरा। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 23 जनवरी, 2019 को आगरा के कोठी मीना बाजार, मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित ब्रज क्षेत्र की रैली को दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगे। रैली को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी रैली में सहभागिता करेंगे। रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भाजपा नेताओं ने रैली स्थल पर गुब्बारे उड़ाकर रैली में आने का न्योता दिया।
सीएए के समर्थन में भाजपा की रैली 23 को, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे, तैयारियां पूरी
नोएडा से आगरा तक होगा स्वागत
जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। उनका नोएडा से लेकर आगरा तक कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा। उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही श्री नड्डा का नोएडा में डीएनडी के पास भव्य स्वागत किया जायेगा। जीरो प्वाइंट यमुना एक्सप्रेस ग्रेटर नोएडा, जेवर टोल प्लाजा, वृदांवन कट मथुरा और आगरा में भी कई स्थानों पर भव्य स्वागत की तैयारी है।
सीएए के समर्थन में भाजपा की रैली 23 को, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे, तैयारियां पूरी
वाहन पार्किंग के स्थल
पार्किंग व्यवस्था प्रमुख राजृश कठेरिया ने बताया बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद, की ओर से आने वाली बसों की पार्किंग जी0आई0सी0 मैदान पचकुंइया एवं आगरा कॉलेज मैदान, एम0जी0 रोड पर की गयी है। मथुरा, फतेहपुरसीकरी की ओर से आने वाली बसें साकेत कॉलोनी एवं शिवाजी नगर में पार्क की जायेंगी । मंच के पीछे वीवीआईपी, वीआईपी कारों की पार्किंग रहेगी। शेष कारों की पार्किंग तहसील रोड, अशोक नगर, अग्रसेन भवन के पीछे नॉर्मल स्कूल पर की जायेगा । दोपहिया वाहनों को जी0आई0सी0 के सामने छात्रावास के पीछे पार्क किया जायेगा। सभी विधानसभाओें और जिले के प्रमुखों को वाहन पार्किंग के स्थलों की सूचना दे दी गयी है, ताकि आने-जाने में कोई परेशीनी न हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो