23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में BJP कार्यकर्ताओं ने कहीं फर्जी सदस्य तो नहीं बना दिए, हर जिले में होगा सत्यापन

-बृज के 12 जिलों में सत्यापन अधिकारी घोषित -अलीगढ़ में गामा और उदयप्रताप को जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 14, 2019

आगरा (Agra)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने इस बार व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान (BJP Sdasytya Abhiyan) चलाया है। बूथों पर बड़े नेता पहुंचे हैं। यह आशंका है कि कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने कहीं फर्जी सदस्य तो नहीं बना दिए हैं। इसे देखते हुए पार्टी ने सदस्यों के सत्यापन का फैसला किया है। इसके लिए सत्यापन अधिकारी घोषित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

Aaj ka rashifal 14 Aug: ग्रहों की बदलती चाल के बीच आज इन तीन राशि वालों को होगा धन लाभ ,जानिए आपका राशिफल

आगरा में विनोद अग्रवाल करेंगे जांच

फिरोजाबाद में सत्यापन अधिकरी हेमेन्द्र शर्मा, सहायक टी एन अग्रवाल, फिरोजाबाद महानगर में भानु महाजन और राहुल चतुर्वेदी, आगरा महानगर में विनोद अग्रवाल और रूपेंद्र सिंह, आगरा जिला में डॉ. राजीव अग्रवाल और एसके शर्मा, मथुरा जिला में प्रदीप भाटी और डॉ रामबाबू हरित, मथुरा महानगर में पूनम बजाज और अशोक राणा, एटा में नानक चंद अग्रवाल और राजीव शर्मा, अलीगढ़ जिला में नागेंद्र प्रसाद दुबे गामा और उदय प्रताप सिंह को सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें

काश, हर मां दिखा पाती गीता जैसा दम, न बहकते बेटों के कदम

जिले के सभी सदस्यता प्रमुख भी जिम्मेदार

अलीगढ़ महानगर में डीपी गोयल और अश्वनी भारद्वाज, हाथरस में देवेंद्र शर्म और प्रमोद गुप्ता, मैनपुरी में सुनील टंडन और प्रेमपाल सिंह धनगर, कासगंज में भुवन भूषण कमल और सुरेंद्र गुप्ता, बरेली महानगर में मानवेन्द्र प्रताप सिंह और हेमंत राजपूत, बरेली जिला में सुनील पांडेय और हरिप्रकाश वर्मा, शाहजहांपुर में संजीव अग्रवाल और प्रेम स्वरूप पाठक, पीलीभीत में अशोक भारती और सुभाष पटेल, बदायूं में पंकज गुप्ता और प्रदीप चौहान को क्रमशः प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है। जिले के सभी सदस्यता प्रमुख भी सह सत्यापन अधिकारी होंगे।

यह भी पढ़ें

सावन के महीने में इसलिए बढ़ जाती है घेवर और फैनी की मांग, देखें तस्वीरें