सुभाष मंडल की बैठक विधयाक योगेन्द्र उपाध्याय के निवास पर हुई। योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि अरुण माहौर की हत्या के पीछे साजिश करने वालों को पुलिस पकड़ना नहीं चाहती। अरुण माहौर की हत्या इसलिए की गई कि वह गौकशों का विरोध करता था। महामंत्री दीपक खरे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस बात की शपथ लेते है कि 18 मार्च को प्रशासन को ठोस सबूत अधिक संख्या में पहुंचकर देंगे। बैठक में अशोक कुलश्रेष्ठ, राघवेन्द्र, हरिशंकर, विजय शिवहरे, दिलीप वर्मा, हेमंत भोजवानी, जसवीर सिंह, संजय जैन, विश्वनाथ झा, अमर सिंह, सुनील करमचंदाणी, संदीप उपाध्याय, मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा उपस्थित रहे।