14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 भाजपा ने महाघेराव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया

भाजपा और हिन्दूवादी संगठन क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में 18 मार्च को कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे। इसके लिए भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Mar 15, 2016

bjp

bjp

आगरा. भाजपा और हिन्दूवादी संगठन क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में 18 मार्च को कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे। इसके लिए भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। शहर और देहात में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। छोटे से लेकर बड़े नेता बैठक कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश नेता मोहल्लों में हो रही बैठकों में पहुंच रहे हैं। पुलिस द्वारा कराई गई रिपोर्ट का असर दिखाई नहीं दे रहा है।

प्रशासन के पक्षपात से आहत
एत्मादपुर में हिन्दूवादियों और भाजपाइयों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश मंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अरुण माहौर हत्याकाण्ड में पुलिस की लचर कार्यवाही और प्रदेश सरकार द्वारा हुए पक्षपात से हम आहत हैं। स्वर्गीय अरुण के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया। इसका विरोध करने पर भाजपा के नेताओं पर केस किए गए। इसलिए हम कलक्ट्रेट का घेराव 18 मार्च को करने जा रहे हैं।

पुलिस नाकाम
भाजपा जिलामंत्री राम कुमार शर्मा ने आरोप है कि प्रदेश सरकार ने अखलाक की मौत पर जो दरियादिली दिखाई थी, वो अब कहां गई। आगरा शहर में बढ़ रहे अपराध को रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इसी को लेकर युवाओं में आक्रोश है। एत्मादपुर से करीब 5000 की भीड़ आगरा पहुंचेगी। समाजसेवी टीकम सिंह तोमर, विहिप नेता मनोज शर्मा, माधवेन्द्र सिंह, आरएसएस के सुबोध, शैलन्द्र यादव, नवल त्यागी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

गौकशों के विरोध के चलते हुई हत्या
सुभाष मंडल की बैठक विधयाक योगेन्द्र उपाध्याय के निवास पर हुई। योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि अरुण माहौर की हत्या के पीछे साजिश करने वालों को पुलिस पकड़ना नहीं चाहती। अरुण माहौर की हत्या इसलिए की गई कि वह गौकशों का विरोध करता था। महामंत्री दीपक खरे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस बात की शपथ लेते है कि 18 मार्च को प्रशासन को ठोस सबूत अधिक संख्या में पहुंचकर देंगे। बैठक में अशोक कुलश्रेष्ठ, राघवेन्द्र, हरिशंकर, विजय शिवहरे, दिलीप वर्मा, हेमंत भोजवानी, जसवीर सिंह, संजय जैन, विश्वनाथ झा, अमर सिंह, सुनील करमचंदाणी, संदीप उपाध्याय, मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा उपस्थित रहे।

प्रशासन रोक नहीं पाएगा
भाजपा शिवाजी मंडल की बैठक पुष्पांजलि धाम पार्क में हुई, जिसमें प्रभारी हेमन्त भोजवानी ने कहा कि अरुण माहौर का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। पूरी ताकत लगाकर भी प्रशासन हमें रोक नहीं पायेगा। बैठक में विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, दीपक खरे, रामबाबू हरित, मनोज वर्मा, मुकेश कुशवाह, उषा शर्मा, लक्ष्मी माहौर, परवेज मराठा, मनोज शर्मा उपस्थित रहे ।

ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
कैलाश मंडल की बैठक बजरंग नगर में हुई, जिसमे पूर्व महानगर अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने युवाओं में जोश भर दिया। कहा कि युवा शक्ति को इस कार्यक्रम बढ़ कर भाग लेना होगा। ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा, वर्ना न जाने कितने अरुण माहौर को विरोध करने पर हत्या कर दी जायेगी। प्रभारी ललित चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भदौरिया, विजय भदौरिया, कल्पना धाकरे, केदार सिंह, मनोज बघेल, ज्योति कश्यप, नूतन द्विवेदी, मनोज शर्मा उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें

image