12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटियों को सुरक्षित समाज देने के लिए बेटों को संस्कार देना जरूरी

भाजपा का कार्यकर्ताओं ने नदी, नीर नारी का सम्मान, यही है भारत की पहचान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Apr 25, 2018

BJP workers

आगरा। भारतीय जनता पार्टी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान द्वारा होटल वैभव पैलेस में नदी, नीर नारी का सम्मान, यही है भारत की पहचान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री रामेश्वर सिंह एवं प्रदेश सह संयोजक डॉ. मंजू गुप्ता ने बताया कि भारतीय संस्कृति में शुरू से ही नारी को सम्मानजनक स्थान दिया गया है, परन्तु विगत 60 वर्षों में सुनियोजित षड्यंत्र के तहत समाज की मानसिकता में पतन किया गया है।

ये भी पढ़ें - मरने के बाद जिंदा हुआ राम किशोर, बताया कि स्वर्ग के द्वार से उसे क्यों जमींन पर भेजा वापस

बेटों को संस्कार देना जरूरी
प्रदेश सह संयोजक डॉ. मंजू गुप्ता ने बताया कि शिक्षा में इतिहास के साथ छेड़छाड़, फिल्मजगत ओर इंटरनेट में खुली अश्लीलता ने समाज को पतन की तरफ धकेला है। बेटियों को सुरक्षित समाज देने के लिए बेटों को भी संस्कार देना अति आवश्यक है। डॉ मंजू गुप्ता ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान मुख्य रूप से समाज प्रबोधन से सम्बंधित है तथा इसका उद्देश्य ***** अनुपात को सुधारना, भ्रूण हत्या रोकना तथा इसके लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग जैसे डॉक्टर्स, समाजसेवी संस्थाए, पैथोलोजिस्ट, शिक्षक वर्ग आदि को मानसिकता परिवर्तन हेतु कार्य करना होगा।

ये भी पढ़ें - महिला डॉक्टर की हो चुकी थी मौत, पास बैठा था डेढ़ साल का मासूम बेटा, परिजनों के उड़े होश
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आनंद वर्मा, नीता जेटली, अनिता पाठक, किरण तनेजा, शशि गुप्ता, परवीना राजावत, सोनिया जैन, शिवानी, कमलेश, अविनाश, रीना, सुंदर आदि ने व्यवस्था सम्भाली।

ये भी पढ़ें - हमारे बच्चे आईएएस, डॉक्टर और ईंजीनियर तो बन रहे हैं, लेकिन अच्छे इंसान नहीं...

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उपवास, खुद की कुर्सी बचाने का नया तरीका: सतीश शर्मा

ये भी पढ़ें - यदि करना चाहते हैं खुद का रोजगार , तो 15 मई तक करें आवेदन, यूपी सरकार देगी 10 से 25 लाख रुपये