इसके अलावा लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सावधान इंडिया में आगरा के रंगमंच से जुड़े रणजीत रावत, कृष्णा सागर, आशी, संजीव, अभि प्रकाश, सुभि सिंह, सोनिया सिंह को अभिनय करने का मौका मिल चुका है। ऐसे ही कई अन्य युवा कलाकार भी हैं, जो थियेटर कर रहे हैं और उन्हें बहुत जल्द मुंबई का टिकट मिलने वाला है।