18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा के इन चेहरों की बॉलीवुड में है अलग पहचान

आगरा के कई युवा ऐसे हैं, जो कभी थियेटर करते नजर आते थे, लेकिन आज वे बड़े पर्दों पर बॉलीवुड के सितारों के साथ अभिनय का लोहा मनवाते नजर आते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Mar 28, 2016

rajbabber

rajbabber

आगरा.
नुक्कड़ नाटक से शुरू हुई अभिनय की कहानी, बॉलीबुड में धमाल मचा रही है। आगरा के कई युवा ऐसे हैं, जो कभी थियेटर करते नजर आते थे, लेकिन आज वे बड़े पर्दों पर बॉलीवुड के सितारों के साथ अभिनय का लोहा मनवाते नजर आते हैं।


1956 से जुड़ा आगरा रंगमंच का बॉलीवुड से नाता

माईथान के रहने वाले रवी टंडन ने 1950 से 1956 तक आगरा में थियेटर किया। इसके बाद वे मुंबई चले गये। मुंबई में उन्होंने फिल्म निर्देशक के रूप में काम किया। कामयाबी उनके कदम चूमती चली गई। रवी टंडन की पुत्री और आगरा की बेटी रवीना टंडन ने अभिनय के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया।


इनका भी रंगमंच से शुरू हुआ करियर
rabina tandon
आगरा के राजबब्बर जो थियेटर करते थे, इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा में अभिनय के गुर सीखे और आज बॉलीवुड की शान बने हुए हैं। वहीं आगरा के ही सुरेन्द्र भाटिया, ओम शर्मा ने रंगमंच से जुड़कर बाॅलीवुड तक का सफर तय किया।


आगरा के उभरते सितारे

हाल ही में मुंबई का सफर तय करने में सबसे तेज गति रही सुनील शाक्य की। सुनील मुंबई में कास्टिंग डायरेक्टर हैं। नटरांजलि थियेटर आर्ट ग्रुप से जुड़े सुनील शाक्य की सफलता के बारे में ग्रुप की निदेशिका अलका सिंह ने बताया कि करीब दो वर्ष सुनील ने ग्रुप के साथ काम किया। इसके अलावा इसी ग्रुप से जुड़ीं ऱिद्धी अरोरा ने फिल्म मर्दानी में रानी मुखर्जी के साथ काम किया है। इसके अलावा रिद्धी सीरियल उतरन, हेलो प्रतिभा में भी नजर आईं हैं।


सावधान इंडिया में रंगमंच के कलाकार

इसके अलावा लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सावधान इंडिया में आगरा के रंगमंच से जुड़े रणजीत रावत, कृष्णा सागर, आशी, संजीव, अभि प्रकाश, सुभि सिंह, सोनिया सिंह को अभिनय करने का मौका मिल चुका है। ऐसे ही कई अन्य युवा कलाकार भी हैं, जो थियेटर कर रहे हैं और उन्हें बहुत जल्द मुंबई का टिकट मिलने वाला है।


ये हैं आगारा के रंगकर्मी

फ्रेंड्स ग्रुप ऑफ थियेटर के समीर सिंघल, रज्जू जादौन, प्रमोद पाण्डे, गोपाल गुरु, सरीफ जैदी, ओम शर्मा, विजय शर्मा आगरा के रंगकर्मी हैं।




ये भी पढ़ें

image

ये भी पढ़ें

image