21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त बर्थ डे स्पेशल: जेल से छूटने के बाद करियर की दोबारा शुरुआत की, इस शहर को लकी मानते हैं संजू

Sanjay Dutt Birthday : आगरा में शूटिंग के लिए कई बार आए हैं संजय दत्त, फिल्म भूमि की शूटिंग के दौरान लम्बे समय तक आगरा में रहे, आगरा के ताजगंज की गलियों में घूमे, मनकामेश्वर मंदिर भी गए थे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jul 29, 2018

sanjay datt

संजय दत्त बर्थ डे स्पेशल: जेल से छूटने के बाद करियर की दोबारा शुरुआत की, इस शहर को लकी मानते हैं संजू

आगरा। बॉलीवुड के सुपर स्टार संजय दत्त का आज जन्मदिन है। संजय दत्त के लिए आगरा काफी लकी रहा है। जेल में अपनी सजा पूरी करने के बाद संजय दत्त ने दूसरी पारी की शुरुआत आगरा से शुरू की थी। यहां उन्होंने भूमि फिल्म में एक पिता की भूमिका निभाई थी। संजय दत्त के प्रशंसकों ने उन्हें आज जन्मदिन पर बधाई दी है। वहीं संजय दत्त से गुजारिश की है कि वे फिर से आगरा में अपनी फिल्म के लिए आएं। संजय दत्त स्टारर भूमि को आगरा में काफी पसंद किया गया था। संजय दत्त ने भी आगरावासियों के प्यार को सर चढ़कर लिया था।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: संजय दत्त ने आखिर खोल ही दिया ये राज, देखें वीडियो

जिस कोठी में रुके वहां आज भी मौजूद हैं यादें
संजय दत्त ने आगरा में फिल्म की शूटिंग की थी। संजय दत्त की फिल्म की शूटिंग बमरौली कटारा में हुई थी। निर्माता द्वारा यहां एक कोठी किराए पर ली गई थी। आज भी संजय दत्त की फिल्म की शूटिंग के बाद बमरौली कटारा में ये कोठी उसी रंग में सजी है, जैसी फिल्म के दौरान थी।

शूटिंग के दौरान मारपीट हुई
आगरा में जब संजय दत्त फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तब उनके बॉडीगॉडर्स ने कुछ लोगों के साथ धक्का मुक्की की थी। जिसमें कई लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। एक स्थानीय पत्रकार अजय यादव द्वारा इस संबंध में केस दर्ज कराया गया था। हालांकि संजय दत्त ने बाद में इस प्रकरण में सभी से माफी मांगी थी। इस केस में संजय दत्त, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ साथ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

ताजगंज की गलियों में घूमे, मनकामेश्वर मंदिर भी गए
संजू बाबा ने शूटिंग के दौरान आगरा में जमकर लुत्फ उठाया। संजय दत्त स्कूटर लेकर अपनी पत्नी मान्यता के साथ शहर की सड़कों पर जमकर घूमे थे। संजय दत्त ने ताजमहल में फोटो खिंचाए और मन:कामेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी किए थे। आगरा में उनके प्रशंसक मुकेश कुमार का कहना है कि वे चाहते हैं कि संजय दत्त एक बार फिर से आगरा में आकर फिल्म की शूटिंग करें।

स्थानीय लोगों को मिला था रोजगार
फिल्म की शूटिंग के दौरान आगरा के स्थानीय लोगों को काफी दिनों तक रोजगार भी मिला था। बमरौली कटारा निवासी पवन कुमार का कहना है कि वे कई दिनों से बेराजगार थे लेकिन, जब भूमि फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो उन्हें एक महीेने से अधिक समय के लिए रोजगार मिला।