डिजनी चैनल पर जिन्दगी खट्टी-मीठी, कलर्स पर इश्क का रंग सफेद, जीटीवी पर सरोजिनी, एंडटीवी पर भाग्य लक्ष्मी, यूटीवी बिन्दास पर डिस्ट्रिक्शन, स्टार प्लस पर सिलसिला प्य़ार का, डीडी नेशनल पर मशाल, बिग बॉस का ग्रांड फिनाले। लाइफ ओके और जीटीवी चैनल पर एक-एक शो आने वाला है। चाइनीज फिल्म की। विज्ञापन फिल्में कार देखो डॉट कॉम, सोनी ब्रेविया क्रिकेट कप 2015, हिमालया नीम फेसवॉश, डाबर वाटिका शैम्पू, स्टार प्लस प्रोमो का भी कास्ट डायरेक्ट किया है।