8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिन तक होटल के कमरे में प्रेमी प्रेमिका का चला रोमांस, छठवें दिन जो हुआ उसे जानकार रह जाएंगे हैरान

थाना ताजगंज पुलिस ने प्रेमिका की शिकायत पर शुरू की मामले की छानबीन।  

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 19, 2018

Love affairs

Love affairs

आगरा। कहते हैं प्यार अंधा होता है और इसी अंधेपन में वो प्रेमी के साथ आगरा तक चली आई। पांच दिन तक होटल में रुके। होटल के कमरे में रोमांस हुआ। एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं गईं, लेकिन छठवें दिन जो हुआ, उससे प्रेमिका के होश उड़ गए। प्रेमी ने होटल से चैकआउट किया। उसे रास्तें किसी बहाने से छोड़ा और उसका मोबाइल साथ लेकर फरार हो गया। युवती काफी देर तक प्रेमी का इंतजार करने के बाद घबरा गई। उसे रोता देखा राहगीरों की भीड़ वहां एकत्र हो गई। मौके पर आई पुलिस युवती को अपने साथ थाने ले गई, जहां उसने आपबीती सुनाई।


यहां का है मामला
शमसाबाद रोड पर युवती को रोता देख भीड़ लगी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर आई और युवती को थाने ले गई, जहां युवती ने बताया कि वह बाह की रहने वाली है, नोएडा में एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करती है। 20 दिन पहले उसके पास के गांव के रहने वाले टीटू का फोन आया, उसे अपने जाल में फंसा लिया और शादी करने की कहने लगा। उसने पांच दिन पहले युवती से फोन कर कहा कि वह आगरा आ जाए।युवती ने बताया कि वह आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची, वहां टीटू आ गया। वह उसे अपनी गाड़ी से फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में ले गया। वह होटल में उसके साथ पांच दिन रहा और उससे संबंध बनाए, वह उससे कहता रहा कि शादी कर लेगा, इससे युवती उसके जाल में फंस गई। युवती ने बताया कि सोमवार को वह उसे साथ लेकर अपनी कार से घूमने के लिए निकला, उसे शमसाबाद के गढ़ी रामपाल में उतार दिया, उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गया।

छानबीन में जुटी पुलिस
थाना ताजगंज पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद वह अपने पति से अलग थी और नोएडा की एक सिक्योरिटी कंपनी में काम कर रही थी। पुलिस ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।