16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन के एसी कोच में बहन के साथ हो रही थी छेड़छाड़, भाई ने रेल मंत्री को ट्वीट कर लगाई बचाने की गुहार फिर…

सुपरफास्ट एसी एपी एक्सप्रेस का मामला। पकड़ा गया आरोपी सेना का जवान है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Mar 14, 2019

tweet

tweet

आगरा। सुपरफास्ट एसी एपी एक्सप्रेस में भोपाल से एसी कोच बी-4 में सीट नंबर 24 पर युवती सवार हुई। उसे दिल्ली तक जाना था। उसी ट्रेन में झांसी से कुछ यात्री सवार हुए और शराब के नशे में डूबे उन यात्रियों ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। इस पर युवती के भाई ने रेलमंत्री को ट्वीट कर उसे बचाने की गुहार लगाई। युवती के भाई ने लिखा कि सर मुझे आपकी मदद की जरूरत है। मेरी बहन ट्रेन संख्या 22415 में यात्रा कर रही है। कुछ लोग शराब पीकर मेरी बहन के साथ गलत हरकत कर रहे हैं। मैं रांची में हूं और बहुत असहाय महसूस कर रहा हूं। कृपया मेरी मदद करें।

इस पर ररेल मंत्री के ट्वीट पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया और आदित्य से उनकी बहन का मोबाइल नंबर लेकर आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन आते ही प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को भेजा। छेड़छाड़ से डरी युवती उस कोच में अन्य महिला यात्रियों के साथ यात्रा कर रही थी। ट्वीट के चंद मिनटों बाद ही आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेन के कोच में जाकर छेड़छाड़ करने वाले यात्री को पकड़ लिया। ट्रेन के चलने के कारण उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पकड़ा गया आरोपी 71 रेजीमेंट झांसी में तैनात है। कैंट पुलिस ने सेना पुलिस के हवाले कर दिया।