
लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में योगी, भ्रष्टाचार के आरोप में शिक्षा विभाग के अधिकारी सस्पेंड
आगरा। दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। लगातार मीटिंगों का दौर चालू है इस बीच लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग में योगी का डंडा चलने से हड़कंप है। दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
बीएसए पर गिरी गाज
आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आनंद प्रकाश शर्मा और इनसे पूर्व में बीएसए रहीं वर्तमान में डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर तैनात अर्चना गुप्ता को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया है। बीएसए पर अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन जारी करने के आरोप में निलंबित किया गया है। शासन स्तर से इस बाबत जिलाधिकारी कार्यालय पत्र प्राप्त हो चुका है।
भ्रष्टाचार का आरोप
आनंद प्रकाश पर आरोप हैं कि कार्य अवधि के दौरान अनुपस्थिति रहे सहायक अध्यापकों का वेतन आहरित कर भुगतान कराने में सहयोग किया। इसके साथ ही बीते दिनों विद्यालयों में कराए गए निर्माण कार्यों में अनियमितता भी उजागर हो चुकी हैं। इस संबंध में जब तकनीकि जांच अधिकारी द्वारा जांच की गई तो बीएसए आनंद प्रकाश जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं करा सके।
निलंबन की अवधि में आनंद प्रकाश शर्मा शिक्षा निदेशक बेसिक, उत्तर प्रदेश कार्यालय, निशातगंज, लखनऊ से संबंद्ध रहेंगे।
Published on:
03 Jun 2019 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
