27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान पिता का खेत न बिके, इसलिए घर छोड़कर चली गई बीएससी की छात्रा

पिता ने बड़े ही दुखों के साथ उसकी पढ़ाई कराई, अब गरीब किसान पिता को उसकी शादी की फिक्र सता रही थी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Mar 04, 2018

आगरा। पिता ने बड़े ही दुखों के साथ उसकी पढ़ाई कराई, अब गरीब किसान पिता को उसकी शादी की फिक्र सता रही थी। शादी करने के लिए पैसा चाहिए था। किसान ने खूब हाथ पांव मारे, लेकिन पुत्री की शादी के लिए पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था, इसलिए किसान पिता ने मन बना लिया, कि वह अपना खेत बेच देगा और बेटी की शादी करेगा, बस यही बात पुत्री को अखरने लगी। पिता खेत बेचने के बाद आखिर करेंगे क्या। परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। इस से आहत उसने घर छोड़ दिया।

यहां का है मामला
थाना फतेहपुर सीकरी के गांव घडी जिंदपुरा के निवासी एक किसान की पुत्री जो बीएससी फाइनल की छात्रा थी 27 फरवरी की रात को रहस्मय तरीके से गायब हो गई। 28 फरवरी की सुबह जब परिजनों की नीद खुली तो उन्हे अपनी पुत्री घर में नहीं मिली। इससे उनके होश उड़ गए। परिजनों ने उसकी तलाश गांव तथा क्षेत्र में की, लेकिन उसका कहीं पर भी कोई पता नहीं चल सका। परिजनों को उसके कमरे में उसी की हैण्ड राइटिंग में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि मेरी शादी करने के लिए आपको खेत बेचना पड़ेगा। जो मैं कभी नहीं चाहती। इसलिए मैं घर को छोड़कर जा रही हूं। मुझे खोजने की कोशिश ना करें। मैं कभी लौटकर नही आउंगी। सुसाइड नोट पढ़ने के बाद परिजन भौचक्के रह गए। वे सुसाइड नोट को लेकर सीकरी थाने पहुंच गए। वहां पर उन्होंने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


होमगार्ड की पुत्री से पूछताछ
पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए परिजनों से छात्रा के बारे में पूरी बात की जानकारी ली। इस पर परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के रहने वाले एक होमगार्ड की पुत्री का मेरेे फोन पर आए दिन मेरी पुत्री से बात करने के लिए फोन आता था। उससे एक से दो घंटे तक बाते होती थी। होमगार्ड की बेटी की शादी एक साल पूर्व हरियाणा में हो गई है। परिजनों की बात को सुनकर पुलिस ने होमगार्ड तथा उसकी पत्नी को थाने में बुला लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने होमगार्ड की बेटी को बुलावाया है। गायब छात्रा के पिता ने बताया है कि उसके पास दो लड़की तथा दो लड़के हैं। जिनमें बीएससी कर रही लड़की सबसे बड़ी थी। वह पूर्व में कर्जे के चलते छ विष्वा जमीन बेच चुका है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि होमगार्ड की बेटी के आने के बाद कुछ राज खुलने की संभावना है।