
BSNL
आगरा। दीवाली से पहले भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्रीपेड मोबाइल धारकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। इस बार बीएसएनएल ने 365 दिन, यानि पूरे एक वर्ष के लिए सबसे सस्ता प्लान निकाला है। इस प्लान के दो भाग हैं, जिसमें पहला प्लान 1699 रुपये और दूसरा प्लान 2099 का है।
जानिये क्या है दोनों प्लान में खास
1699 रुपये के प्लान में एक वर्ष के लिए अनलिमिटेड डाटा एफयूपी 2 जीबी प्रतिदिन, अनलिमिटेड वाइस कॉल घरेलू व रोमिं में मुंबई व दिल्ली सहित अनलिमिटेड एसएमएस व निशुल्क पर्सनलाइज रिंग बैक टोन मिलेगी।
2099 रुपये के प्लान में एक वर्ष के लिए अनलिमिटेड डाटा एफयूपी 4 जीबी प्रतिदिन, अनलिमिटेड वाइस कॉल घरेलू व रोमिं में मुंबई व दिल्ली सहित अनलिमिटेड एसएमएस व निशुल्क पर्सनलाइज रिंग बैक टोन मिलेगी। ये आॅफर 29 अक्टूबर 2018 से अखिल भारतीय स्तर पर उपलब्ध रहेंगे।
ये बोले महाप्रबंधक
बीएसएनएल आगरा के महाप्रबंधक विनय अग्रवाल ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर बीएसएनएल की यह पेशकश अगली दीवाली तक रिचार्ज से आजादी देने वाला त्योहारी आॅफर है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने प्रीपेड मोबाइल सेवा के नए पोर्ट इन ग्रहकों के लिए मेगा आॅफर पेश किया है, जिसमें मात्र 100 रुपये में एसटीवी 399 से जुड़े सभी लाभ मिलेंगे। यह आॅफर आईओसीएल के घरेलू एलपीजी गैस के बिलों पर प्रिंट किए गए बीएसएनएल कूपन से किसी भी बीएसएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर से प्राप्त किए जा सकेंगे।
Updated on:
30 Oct 2018 07:13 pm
Published on:
30 Oct 2018 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
