19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित पर इतनी है संपत्ति, चौथ वसूली व भड़काऊ भाषण जैसे ये मामले हैं दर्ज

गुड्डू पंडित अपने दल बल के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Mar 26, 2019

guddu Pandit

बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित पर इतनी है संपत्ति, चौथ वसूली व भड़काऊ भाषण जैसे ये मामले हैं दर्ज

आगरा। फतेहपुरी सीकरी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की तरफ से पूर्व विधाक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने नामांकन दाखिल कर दिया है। गुड्डू पंडित अपने दल बल के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान गुड्डू पंडित के साथ पर्व सांसद मुनकाद अली व सुनील चित्तौड़ भी रहे।

कुल संपत्ति

गुड्डू पंडित द्वारा दिए गए ब्यौरे के मुताबिक उन पर कुल 15,10,613 की तल संपत्ति है वहीं उनकी पत्नी पर 47,08,193 की चल संपत्ती है। इसके साथ ही गुड्डब पंडित पर 30,00,000 रुपए की अचल संपत्ति है और पत्नी पर 45,00,000 रुपए की अचल संपत्ती है। इन संपत्तियों में गुड्डू पंडित के पास 3,32,000 रुपए का सोना है तो वहीं उनकी पत्नी पर 14,94000 रुपए मूल्य का सोना है। गुड्डू पंडित हाईस्कूल तक पढ़े हैं।

आपराधिक मामले

गुड्डू पंडित के खिलाफ अलीगढ़, नोएडा, बुलंदशहर में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में चौथ वसूली, जान से मारने की धमकी देना, घर में घुसकर मारपीट करना, गाली गलौज करना, झगड़ा करना, भड़काऊ भाषण देने के मामले हैं। सभी मामले अभी विचाराधीन हैं।

फतेहपुर सीकरी से मैदान में

बता दें कि फतेहपुर सीकरी से पहले सीमा उपाध्याय चुनाव मैदान में थीं। सीमा उपाध्याय ने यहां से अपनी दावेदारी पीछे खींच ली। इसके बाद दिल्ली के राजवीर सिंह को बसपा प्रत्याशी बनाया गया। राजवीर सिंह ने सोमवार को बिना बी फॉर्म के अपना नामांकन दाखिल किया। आज अचानक खबर आई कि रावीर सिंह की जगह भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को फेतहपुर सीकरी से प्रत्याशी बनाया गया है।

कौन हैं गुड्डू पंडित

गुड्डू पंडित दबंग छवि के नेता माने जाते हैं। गुड्डू पंडित का आपराधिक इतिहास भी पुराना है। गुड्डू पंडित पहली बार डिबाई विधानसभा से विधायक चुने गए। वह समाजवादी पार्टी से भीविधायक रहे लेकिन उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।