
भैंस चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है
टाटा सफारी और स्कार्पियो जैसी लग्जरी कारों का इस्तेमाल अब पशु चोर भी कर रहे हैं। थाना जगदीशपुरा के लड़ामदा गांव में पूर्व प्रधान ठाकुर कृपाल सिंह के घर से उनके भाई की भैंस को कार सवार चोरी कर ले गए। प्रधान की तहरीर पर थाना जगदीशपुरा पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।
ठाकुर कृपाल सिंह लड़ामदा गांव के पूर्व प्रधान हैं । बीती रात करीब डेढ़ बजे गांव में उनके घर के बाहर स्कार्पियो और टाटा सफारी कार से आधा दर्जन चोर पहुंचे। चोरों ने घर के आंगन में बंधी उनके भाई विजयपाल सिंह की भैंस को खोला और साथ लेकर फरार हो गए। गांव के बाहर निकलते ही सुनसान क्षेत्र में चोरों ने भैंस को लग्जरी कार में भरा और वहां से निकल गए। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थाना जगदीशपुरा प्रभारी देवेंद्र पांडे ने बताया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की कार के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गौकशों का है चोरी का तरीका
ठाकुर कृपाल सिंह का कहना है की इस तरह चोरी ज्यादातर गौकशी करने वाले अपराधी करते हैं। कारों में घूमकर घरों के बाहर बंधी या सड़क पर घूम रही गायों और भैंसों को कार में भरकर अज्ञात स्थान ले जाते हैं और चंद घंटों में उसकी हत्या कर मांस निकाल कर बेच देते हैं। पूर्व में हमारे क्षेत्र में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
Published on:
28 Feb 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
