
आगरा में सर्राफा कारोबारी के घर और दुकान पर छापेमारी करती इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम।
Income Tax Raid in Agra: यूपी की ताजनगरी आगरा में दो बड़े सर्राफा कारोबारी और भाजपा नेताओं के प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी भाजपा नेता और आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर स्टेट जीएसटी टीम जांच को पहुंची थी। बुधवार को चौबे जी का फाटक स्थित बड़े सर्राफा कारोबारी अजय अवागढ़ के प्रतिष्ठान पर टीम पहुंची। टीम के पहुंचते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
टीम ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई है। बुधवार को कोलकाता से आगरा पहुंची आयकर विभाग की टीम ने शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की। इनकम टैक्स की टीम बुधवार दोपहर करीब दो बजे चौबेजी की फाटक स्थित ओम कमोडिटी ट्रेडिंग प्रा. लिमिटेड पर पहुंची। टीम को देखते ही बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए।
सूत्रों के अनुसार कोलकाता की टीम कार्रवाई कर रही है। थोड़ी देर में बाजार में अधिकांश दुकान बंद हो गईं। टीम ने यहां पर आय व्यय से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। टीम में करीब 10 लोग हैं। माना जा रहा है कि टैक्स में चोरी की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार सराफा व्यापारी अजय अवागढ़ के नमक की मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आईटी ने रेड की। टीम ने प्रतिष्ठान के दरवाजों को बंद कर दिया। इस दौरान सभी के मोबाइल ले लिए गए और वहां से किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया।
आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी शिकायत
अपर आयुक्त ग्रेड 1 मारुति शरण पांडे के अनुसार किसी ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि नितेश अग्रवाल के यहां बिना बिल के जेवरों की बिक्री की जा रही है। शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद जांच कराई गई। जांच में माल के आय-व्यय और बिल बुकों का मिलान किया गया। जिसमें 1946 किलो चांदी के जेवर जिनकी अनुमानिक कीमत करीब 828 लाख रुपये है कम मिले।
इस आधार पर उन पर 29.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। मौके से डिजिटल गैजेट भी लिए गए हैं। फिलहाल सर्राफा कारोबारी अभी गुरुग्राम में अपना इलाज करवा रहे हैं। जांच के दौरान जरूरत पड़ेगी तो उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
Published on:
05 Oct 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
