17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Income Tax Raid in Agra: सरकार को चूना लगा रहे थे सर्राफा कारोबारी, आईटी ने ठोंका 29 लाख का जुर्माना

Income Tax Raid in Agra: ताजनगरी में दो दिन तक चली इनकम टैक्स और जीएसटी टीम की छापेमारी से पूरे सर्राफा बाजार में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम ने एक सर्राफा कारोबारी पर नियमों का पालन नहीं करने पर 29 लाख का जुर्माना लगाया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Oct 05, 2023

Bullion traders were defrauding government IT imposed Rs 29 lakh fine in Agra

आगरा में सर्राफा कारोबारी के घर और दुकान पर छापेमारी करती इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम।

Income Tax Raid in Agra: यूपी की ताजनगरी आगरा में दो बड़े सर्राफा कारोबारी और भाजपा नेताओं के प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी भाजपा नेता और आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर स्टेट जीएसटी टीम जांच को पहुंची थी। बुधवार को चौबे जी का फाटक स्थित बड़े सर्राफा कारोबारी अजय अवागढ़ के प्रतिष्ठान पर टीम पहुंची। टीम के पहुंचते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।

टीम ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई है। बुधवार को कोलकाता से आगरा पहुंची आयकर विभाग की टीम ने शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की। इनकम टैक्स की टीम बुधवार दोपहर करीब दो बजे चौबेजी की फाटक स्थित ओम कमोडिटी ट्रेडिंग प्रा. लिमिटेड पर पहुंची। टीम को देखते ही बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए।

सूत्रों के अनुसार कोलकाता की टीम कार्रवाई कर रही है। थोड़ी देर में बाजार में अधिकांश दुकान बंद हो गईं। टीम ने यहां पर आय व्यय से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। टीम में करीब 10 लोग हैं। माना जा रहा है कि टैक्स में चोरी की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार सराफा व्यापारी अजय अवागढ़ के नमक की मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आईटी ने रेड की। टीम ने प्रतिष्ठान के दरवाजों को बंद कर दिया। इस दौरान सभी के मोबाइल ले लिए गए और वहां से किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया।

आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी शिकायत
अपर आयुक्त ग्रेड 1 मारुति शरण पांडे के अनुसार किसी ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि नितेश अग्रवाल के यहां बिना बिल के जेवरों की बिक्री की जा रही है। शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद जांच कराई गई। जांच में माल के आय-व्यय और बिल बुकों का मिलान किया गया। जिसमें 1946 किलो चांदी के जेवर जिनकी अनुमानिक कीमत करीब 828 लाख रुपये है कम मिले।

इस आधार पर उन पर 29.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। मौके से डिजिटल गैजेट भी लिए गए हैं। फिलहाल सर्राफा कारोबारी अभी गुरुग्राम में अपना इलाज करवा रहे हैं। जांच के दौरान जरूरत पड़ेगी तो उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।