
Flag Hoisting
आगरा. आगरा के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर तिरंगा फहराए (Flag Hoisting) जाने व 'जन गण मन' (National Anthem) गाए जाने को 'हराम' कहने के मामले में शहर मुफ्ती (Shahar Mufti) बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। हिंदू व मुस्लिम संगठनों के जमकर विरोध करने के बाद बुधवार को शहर मुफ्ती व उनके बेटे पर राष्ट्र गौरव अपराध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस्लामिया एजेंसी के अध्यक्ष असलम कुरैशी की शिकायत पर थाना मंटोला में मामला दर्ज हुआ है।
यह था मामला-
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगरा में बिजली घर में स्थित शाही जामा मस्जिद के मदरसे आलिया पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने तिरंगा फहराया था। वहां मौजूद बच्चों ने साथ में राष्ट्रीय गीत भी गाया था। इसके बाद सोमवार को शहर मुफ़्ती की ओर से जामा मस्जिद के चेयरमैन असलम कुरैशी के लिए एक ऑडियो वायरल किया गया। ऑडियो में मदरसे में हुए आयोजन, तिरंगा फहराने व राष्ट्रीय गीत गाने का कड़ा विरोध किया गया। यहां तक ऑडियो में 'हराम शब्द' का प्रयोग भी किया गया है। आडियो वायरल होने से हिंदू मुस्लिम दोनों संगठन आक्रोशित हुए ही थे कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश जमील उद्दीन कुरैशी ने शहर मुफ्ती का समर्थन कर दिया था।
मामला दर्ज-
इस पर मंगलवार को हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया व एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी शहर मुफ्ती व कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। बुधवार सुबह आरोप सिद्ध होने पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
Published on:
18 Aug 2021 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
