23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार का बड़ा कदम ‘जुलाई अभियान’, बालिका सुरक्षा के लिए कवच, इन्हें मिली जिम्मेदारी

जुलाई अभियान नाम से इस माह शुरू हो रहा अभियान, प्रत्येक स्कूल में छात्राओं को किया जाएगा जागरुक।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 04, 2019

Cavach July Campaign 2019

Cavach July Campaign 2019

आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी में योगी सरकार 'july अभियान' चलाने जा रही है। एक जुलाई से शुरू होने वाले इस अभियान को लेकर आगरा में नरेश पारस को जिम्मेदारी दी गई है। इस अभियान के अंतर्गत छात्राओं को सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इस अभियान का नाम कवच रखा गया है।

ये भी पढ़े - डॉक्टर की कमाई से छह माह में लखपति बन गई नौकरानी, सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई

31 जुलाई तक चलेगा अभियान
कवच अभियान के लिए आगरा में बाल अधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस को जिम्मेदारी दी गई है। नरेश पारस ने बताया कि इस अभियान के तहत यूपी के हर जिले में टीम बनाई गई हैं। ये टीमें बालिका सुरक्षा को लेकर अभियान चलाएगी। मुख्य सचिव की तरफ से सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसएसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए फरमान के मुताबिक, बालिका सुरक्षा जागरूकता टीम दो पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के एक्सपर्ट शामिल होंगे। यह टीम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लड़कियों को सुरक्षा के लिए जागरूक करेगी।

ये भी पढ़े - रेड लाइट एरिया में जब पहुंचा युवक, तो वहां कोठे पर मिली उसे अपनी प्रेमिका, जानिये फिर क्या हुआ...

इन्हें मिली जिम्मेदारी
आगरा में नरेश पारस को जिम्मेदारी मिली है, तो वहीं मैनपुरी में अल्का मिश्रा, मथुरा में नरेन्द्र परिहार, फिरोजाबाद में जफर आलम, अलीगढ़ में हितेश, एटा में सागर, कासगंज में इमरान, हाथरस में मुस्ताक और अंशू को अभियान कवच का हिस्सा बनाया गया है।

ये भी पढ़े - फेसबुक पर अपने हुस्न के जाल में फंसाने वाली हसीना आई पुलिस गिरफ्त में, दोस्ती करने के बाद अकेले बुलाती थी घर पर और फिर करती थी इस तरह शिकार...,

ये होगा काम
अभियान कवच का उद्देश्य बच्चों के साथ बढ़ते अपराध पर काबू पाना है। इसके साथ ही बालिकाओं को जागरुक किया जाएगा, कि किसी भी आपातकाल स्थिति में वे अपना बचाव किस प्रकार कर सकती हैं।