25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर : आगरा पुलिस कमिश्नर और डीसीपी सिटी का बदला पता, अब यहां होगा आफिस

पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद अब पुलिस कमिश्नर और डीसीपी सिटी के नए कार्यालय बन कर तैयार हो गए हैं। गुरुवार से दोनों अधिकारी अपने नए कार्यालय में बैठकर जनता की सुनवाई करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Feb 16, 2023

ssp.jpg

ट्रैफिक लाइन में पुलिस कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन करते एडीजी राजीव कृष्ण

आगरा पुलिस कमिश्नर और डीसीपी सिटी के कार्यालय का पता अब बदल गया है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने ट्रैफिक पुलिस लाइन में बने अपने नए कार्यालय में बैठना शुरू कर दिया है। डीसीपी सिटी भी अब से कलेक्ट्रेट स्थित नए कार्यालय पर बैठकर जनता की सुनवाई करेंगे।

एडीजी ने किया उद्घाटन

गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन में एडीजी राजीव कृष्ण ने पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट में बने डीसीपी सिटी के कार्यालय का उद्घाटन किया और निरीक्षण किया।

जिला मुख्यालय और ट्रैफिक पुलिस लाइन की बढ़ी रौनक

बता दें की पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह पुलिस लाइन स्थित एडीजी आफिस में ही बैठ रहे थे और डीसीपी सिटी विकास कुमार हरीपर्वत थाने स्थित कार्यालय पर बैठ रहे थे। कमिश्नरेट लागू होने के बाद दोनों के नए कार्यालय बनाए जा रहे थे। जिला मुख्यालय में बने पुराने एसएसपी कार्यालय का जीर्णोद्धार किए जाने के अब अब वहां डीसीपी सिटी और डीसीपी वेस्ट का कार्यालय बनाया गया है।अधिकारियों के कार्यालय शुरू होने के बाद अब यहां रौनक दिखाई दे रही है।