लोकसभा चुनाव 2014 से पहले चौधरी बशीर की बसपा में वापसी हो गई। उधर बसपा ने फिरोजाबाद लोकसभा सीट से पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो को टिकट देने की घोषणा की, लेकिन भुट्टो ने व्यापारिक समस्याएं बताते हुए लोकसभा चुनाव से हाथ पीछे खींच लिए। इसके बाद बसपा ने चौधरी बशीर को टिकट दिया, उसी दौरान चौधरी बशीर पर उनकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस मामले में चौधरी बशीर को जेल जाना पड़ा। बसपा से उनका टिकट कट गया। फिर से बसपा में आए, लेकिन इस बार पार्टी ने बशीर को निष्कासित कर दिया।