
आगरा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान और एमबी फाउण्डेशन के द्वारा मुस्कान शिक्षा केन्द्र के स्थापना दिवस व बाल दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन यूपीजीएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान वक्ताओं ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।
खूब थिरके बच्चे
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य विनीता अंनुज कुलश्रेष्ठ ने किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान और एमबी फाउण्डेशन के वेकंट रेड्डी , मोहिता हाउजा एलकोटे, असित मिश्रा बाटा, सुब्रमन्यम एस्ट्रोम्युलर, संजय मिश्रा एस्ट्रोम्युलर, एनएस हासमी, राजीव मिश्रा डाबर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। बच्चों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना की, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
इनके द्वारा संभाली गई व्यवस्थाएं
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं राहुल शर्मा, साकिर खान, सचिन कुमार चरन सिंह राजपूत, मनमोहन राजकुमार सागर, दिलीप कुमार, बन्टों कुमार, नरगीस , सुलेखा, सीमा, ममता, कुशम, विमलेश, पूजा आदि ने संभाली।
Published on:
14 Nov 2019 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
