
saman adhikar party
आगरा। चीन की बेवजह और बेईमानी की नीयत तथा लगातार युद्ध की धमकी का जवाब समान अधिकार पार्टी ने विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल से दिया। पार्टी के चुनिंदा कार्यकर्ता हाथों में काली पट्टी बांधे चीन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ता कह रहे थे- चीन नागरिकों को ताजमहल में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
अंग्रेजी में लिखे थे नारे
पार्टी कार्यकर्ता बैनर तथा तख़्तियाँ लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट के बाहर पहुँचे। चाइना के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। तख्तियों और बैनर पर लिखा था-
CHINESE ARE NOT ALLOWED TO SEE THE TAJ MAHAL IN agra
‘INDIA IS A COUNTRY OF LOVING PEOPE
WAR IS COSTLY PEACE IS PRICELESS
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि चाइना बॉर्डर पर घटिया हरकत कर रहा है। बेवजह ज़मीनी विवाद पैदा करके भारत को युद्ध के लिए उकसा रहा है। भारत एक शान्तिप्रिय देश तथा आगरा में ताजमहल है, जो प्यार, मोहब्बत तथा शांति का प्रतीक है। ऐसी खूबसूरत और मोहब्बत की जगह पर नफरत फैलाने वालों का कोई काम नहीं है। इसलिए हम चाइनीज को ताजमहल में आने के लिए मना कर रहे हैं और पूरी दुनिया को इस ताजमहल से सन्देश देना चाहते हैं कि प्यार और मुहब्बत से ही दिलों को और दुनिया को जीता जा सकता है। नफरत से तो घृणा ही मिलेगी और फिर भी नहीं मानते तो मुँह तोड़ जवाब मिलेगा।
भारतीय सेना के लिए प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि पार्टी का यह प्रदर्शन भारतीय सेना के नाम है, जो हमारे जवान बॉर्डर पर चाइना का मुकाबला करने को तैयार हैं और सीमा रेखा पर धक्का-मुक्की जवाब देते हुए चाइनीज जवानों को खदेड़ रहे हैं। भारतीय सैनिकों को हम बताना चाहते हैं कि पूरा देश और समान अधिकार पार्टी उनके साथ है। ऐसी घटिया सोच के देश और वहाँ के नागरिकों को प्यार के प्रतीक ताजमहल को देखने का अधिकार नहीं है। कुलदीप शर्मा ने दुश्मन देशों को चेतावनी भरी ललकार में कहा कि कोई भी देश भारत के सामने टिक नहीं सकता। भारतीय सेना उन्हें नेस्तोनाबूद कर देगी। जो पड़ोसी देश रात के अंधेरे में सोते जवानों पर धोखे से हमला करते हैं, वे कायर और नीच हैं। इसलिए आज समान अधिकार पार्टी ताजमहल के साये से बेईमानी तथा बदनीयती का विरोध करती है और भारत की सेना का हौंसला बढ़ाते हुए यह कहना चाहती है कि पूरा देश आपके साथ है। भारत ज़िन्दाबाद था, भारत ज़िन्दाबाद है, भारत ज़िन्दाबाद रहेगा।
ये रहे उपस्थित
चाइना के खिलाफ इस प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव सक्सेना, जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, प्रदेश संगठन मन्त्री दयाशंकर शर्मा, शहर अध्यक्ष सलीम खान, महिला जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव, देशदीप शर्मा (गोपाला), हाजी आर0के0 उस्मानी, लियाकत अली ‘भूरा भाई’, नेल्सन डॉयल, रंजना कटियार, कैप्टन रतन सिंह, कैप्टन वीरेन्द्र शर्मा, कलक्टर बाबू शर्मा, राजू दीवाना, ईदा खान, मुकुल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अशोक चाहर, प्रतीक जैन, कम्मो गोयल, विजेन्द्र सिंह माहौर, दिलीप भेदवार, दिलशाद खान आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
Published on:
27 Aug 2017 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
