
डीएम और एसएसपी रहें तैयार, आ रहे हैं अनिल कुमार
आगरा। मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने जनपद मुख्यालय, तहसील कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय तथा थाने का निरीक्षण किये जाने के कार्यक्रम का रोस्टर जारी किया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे तैयार रहें।
16 जनवरी से करेंगे निरीक्षण
16 जनवरी 2019 को जनपद मैनपुरी के तहसील कार्यालय करहल, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय करहल व थाना करहल का निरीक्षण होगा। 23 जनवरी 2019 को जनपद फिरोजाबाद के तहसील कार्यालय फिरोजाबाद, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय टूण्डला व थाना शिकोहाबाद का निरीक्षण किया जाना है। 25 जनवरी 2019 को जनपद मथुरा के तहसील कार्यालय महावन, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय महावन व थाना महावन का निरीक्षण करेंगे। 30 जनवरी को जनपद आगरा के तहसील कार्यालय खेरागढ़, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खेरागढ़ व थाना खेरागढ़ के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है।
कलेक्ट्रेट का निरीक्षण एक फरवरी से
मंडलायुक्त द्वारा 1 फरवरी को जनपद आगरा, 8 फरवरी को जनपद फिरोजाबाद, 13 फरवरी को जनपद मथुरा तथा 15 फरवरी को जनपद मैनपुरी के कलेक्ट्रेट का निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है। अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार यादव ने सम्बन्धित कार्यालयों के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे निरीक्षण के लिए तैयार रहें।
Published on:
11 Jan 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
