29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की रैली से ​पहले कांग्रेस के युवा नेता को किया नजरबंद

  रैली के दौरान विरोध में काले झंडे दिखाने और काले गुब्बारे उड़ाने का किया था ऐलान।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Jan 23, 2020

Demo pic

Demo pic

आगरा। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आज 23 जनवरी, 2020 को आगरा में भारतीय जनता पार्टी की रैली है। कोठी मीना बाजार मैदान में रैली को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संबोधित करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने रैली में काले झंडे दिखाने और काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध करने का ऐलान किया है। इसके बाद ऐलान करने वाले कांग्रेस नेता को पुलिस ने गुरुवार को उनके घर में ही नजर बंद कर दिया है।

दरअसल बुधवार को जगदीशपुरा स्थित मंदिर में आयोजित बैठक के दौरान समिति के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में होने वाली इस रैली के विरोध का ऐलान किया था। उनका कहना था कि शहर में धारा 144 लागू है। ऐसे में जिला प्रशासन भाजपा को रैली की अनुमति कैसे दे सकता है। इस दौरान मीडिया प्रभारी नदीम नूर ने कहा कि सीएए देश के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है। इसलिए गुरुवार को रैली के दौरान समिति के लोग काले झंडे और गुब्बारे उड़ाकर इसका विरोध करेंगे। इस ऐलान के बाद एहतियात बरतते हुए पुलिस सुबह से ही कांग्रेस के युवा नेता नदीम नूर के घर पहुंच गई और उन्हें उनके घर में नजरबंद कर दिया।

Story Loader