
सिपाही का फाइल फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। शादी से इंकार करने से नाराज रिक्रूट आरक्षी ने पुलिस लाइन के मैस में पंखे से लटककर आतमहत्या कर ली। उसका शव पंखे के सहारे लटका मिला। जिस समय सिपाही ने आत्महत्या की। उस समय वह प्रेमिका से वीडियो कॉलिंग कर रहा था।
यह भी पढ़ें—
प्रेम अंधा होता है। यह बात सदियों से कही और सुनी जा रही है। इसकी एक बानगी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी देखने को मिल गई। पुलिस लाइन में तैनात एक रिक्रूट आरक्षी ने प्रेमिका द्वारा शादी से इंकार किए जाने से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी हाल ही में पुलिस में भर्ती हुई थी और अभी वह फिरोजाबाद पुलिस लाइन में मैस का काम संभाल रहा था।
यह भी पढ़ें—
बागपत के सिंघावली गांव निवासी 25 वर्षीय हरीश कुमार पुलिस लाइन फिरोजाबाद में कांस्टेबल के पद पर अभी नया रिक्रूट हुआ था। शुक्रवार को मेस का हॉल खाली देखकर उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब इसकी जानकारी पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों को हुई तो आनन—फानन में सिपाही को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन लड़की इसके लिए राजी नहीं थी। मृतक ने मरने से पहले उस लड़की से वीडियो कॉलिंग की थी, जिस समय उसने आत्महत्या की उस समय भी वीडियो कॉलिंग चल रही थी। सिपाही की मौत के बाद उसके दोस्तों का रो—रोकर बुरा हाल है।
Published on:
20 Feb 2021 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
