
agra
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
आगरा। आगरा में तैनात महिला कॉन्स्टेबल पूनम देशभर की कामकाजी महिलाओं के लिए नजीर बन गई हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पूनम अपने दस महीने के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही हैं। पूनम के पति फौज में तैनात हैं। ऐसे में बच्ची को वह घर अकेले नहीं छोड़ सकती। खाकी का फर्ज भी निभाना है और माँ का भी। इसलिए वह 10 माह के बच्चे को अपने साथ लेकर थाने में ड्यूटी कर रही हैं और उनकी यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने भी उनके कार्य की सराहना की है। थाना प्रभारी का कहना है कि पूनम नारी शक्ति की मिसाल हैं। वह अपने बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी कर रही हैं और उन्होंने इस बीच कोई छुट्टी भी नहीं मांगी है। पूनम लगातार अपने कार्य को बखूबी पूरा कर रही हैं और दूसरी महिला कांस्टेबल की तरह ही वह भी समय से ड्यूटी पर आती है और जाती हैं।
थाने में सभी का प्यारा है पूनम का बेटा
महिला कॉन्स्टेबल पूनम का बेटा थाने में सभी का प्यारा है और थाने का सभी स्टाफ उनके बेटे आयुष को प्यार करता है। थाना स्टाफ ही नहीं थाने में आने वाले बाहरी लोग भी उस बच्चे की मुस्कुराहट पर फिदा हो जाते हैं और उसे प्यार करना नहीं भूलते। टेबल पर अपने साथ बच्चे को बैठाकर काम करते हुए और गोद में बच्चे को अपने साथ लेकर काम करते हुए पूनम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इसके बाद वह देशभर की कामकाजी महिलाओं के लिए नजीर बन गई हैं। पूनम से पहले पिछले दिनों मोदीनगर की एसडीएम की ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह अपने 20 दिन के बच्चे के साथ ऑफिस में काम कर रही थी।
Updated on:
09 Nov 2020 10:15 pm
Published on:
09 Nov 2020 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
