
आगरा। नगर निगम के वित्त एवं लेखाधिकारी के खिलाफ आगरा के दो मंत्रियों ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को चिट्ठी लिखकर भ्रष्टाचार की शिकायत की है। आरोप है कि वित्त लेखाधिकारी द्वारा ठेकेदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मंत्रियों द्वारा लिखी गईं ये चिट्ठीयां चर्चा का विषय बनी हुई हैं, तो वहीं नगर निगम आगरा एक बार फिर सुर्खियों में आ चुका है।
ये है मामला
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह और डॉ. जीएस धर्मेश ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को चिट्ठी लिखकर आगरा नगर निगम में तैनात वित्त और लेखाधिकारी पवन कुमार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। चिट्ठी में लिखा गया है कि नगर निगम आगरा में तैनात वित्त एवं लेखाधिकारी पवन कुमार द्वारा ठेकेदारों से रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी की जा रही है, जिसकी वजह से ठेकेदार परेशान हैं।
तबादले की मांग
दोनों मंत्रियों ने वित्त एंव लेखाधिकारी पवन कुमार के पवन कुमार का स्थानान्तरण के साथ ही उचित कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है। वहीं आरोपी अधिकारी पवन कुमार का कहना है कि कुछ महीने पहले वित्तीय स्थितियां गंभीर रही हैं, खर्चों के एवज में आय नगर निगम की कम हुई और इसी वजह से कुछ ठेकेदारों का भुगतान समय से नहीं हुआ और जिससे नाराज़ होकर ठेकेदारों ने मंत्रियों से शिकायत की और उन्होंने वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी।
Published on:
20 Nov 2019 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
